विद्यार्थियों ने राजीव लोचन मंदिर राजिम, चंपारण्य, जतमई, एवं घटारानी मंदिर का शैक्षणिक भ्रमण कराया
खरोरा:- नारायण दास बगड़िया पूर्व माध्यमिक शाला नेवरा (तिल्दा) के विद्यार्थियों को जतमई, घटारानी मंदिर, राजीव लोचन मंदिर राजिम एवं चंपारण का शैक्षणिक भ्रमण कराया। जिसमें सर्वप्रथम छत्तीसगढ़ राज्य के मध्य स्थित जतमई और घटारानी मंदिर का दर्शन किए। यह एक धार्मिक और पर्यटन स्थल के रूप में प्रसिद्ध हैं। इन दोनों स्थानों का महत्व धार्मिक, ऐतिहासिक और पर्यावरणीय दृष्टिकोण से अत्यधिक महत्वपूर्ण है। बच्चों ने इन मंदिरों को देख स्थानीय कला और संस्कृति का समृद्ध प्रदर्शन को प्रत्यक्ष रूप से महसूस किया। इसके पश्चात पर्यटन स्थल राजीव लोचन मंदिर राजिम धार्मिक और आध्यात्मिक नगरी के रूप में विख्यात स्थल जो गरियाबंद जिले उत्तर पूर्व में महानदी के दाहिने किनारे पर स्थित है जहां निर्मित लक्ष्मण झुला (सस्पेंशन ब्रिज) महानदी पर बना यह पुल अपनी वास्तुकला के कारण काफी आकर्षक दृश्य को देख बच्चे बहुत उत्साहित महसूस किए। इसके बाद अंत में श्री चम्पेश्वरनाथ व श्री महाप्रभु वल्लभाचार्य मंदिर का दर्शन कर विभिन्न प्रकार की प्राकृतिक सौंदर्य, मानवनिर्मित कलाकृतियां, को देखे और पूजा में शामिल होकर आशीर्वाद प्राप्त किए। इस शैक्षणिक भ्रमण में शाला के प्रधान पाठक वीरेंद्र कुमार टंडन बताया कि पाठ्यक्रम में शामिल पर्यावरणीय स्थलों की प्रकृति उनके नैसर्गिक स्वरूप एवं पर्यटन केंद्रों का अवलोकन कराके बच्चों के मन उठ रहे जिज्ञासा को खत्म करना, एवं साथ ही साथ शैक्षणिक भ्रमण विद्यार्थियों में नेतृत्व की भावना एवं सामूहिक भागीदारी के माध्यम से कार्य को करने की प्रेरणा विकसित करनी है।
विद्यार्थियों ने स्थलों के इतिहास, उनकी संस्कृति, प्राकृतिक सौंदर्य एवं महत्व को प्रत्यक्ष अवलोकन करके, प्रेरणा प्राप्त किए। इस मौके पर विद्यालय प्रधान पाठक वीरेंद्र कुमार टंडन, शिक्षक नारायण प्रसाद साहू, शारदा वर्मा, अर्चना सेंडे, सरिता सेन, अजय कुमार भट्ट, चित्ररेखा लहरी, छात्रावास अधीक्षिका स्वाति उईके, डिजी मित्र अमर बर्मन, रसोइया दीदियों के साथ साथ शैक्षणिक भ्रमण में शामिल 30 छात्र/छात्राएं मौजूद थे।