पटेल समाज सावनी ने मनाया धूम धाम से शाकंभरी जयंती
पाटन के पास स्थित सावनी गांव में बड़े धूम धाम से मनाया गया शाकंभरी जयंती
वर्षों बाद शाकंभरी जयंती की शुरुआत की पहल को लेकर पटेल समाज सावनी ने मिलकर इस तिथि को अपनाया ,साथ ही साथ शाकंभरी जयंती के अवसर पर साग सब्जियों से भरी माता शाकंभरी की मंदिर तैयार कर गांव में रैली निकाली गई जिसमें गांव के सभी पटेल वासी सब्जियों से सजा कलश यात्रा का आयोजन किया गया।
माता शाकंभरी की पूजा अर्चना के साथ सामुदायिक भवन निर्माण की पूजन का कार्यक्रम किया गया। रात्रि कालीन कार्यक्रम के दौरान रामायण कथा का आयोजन पटेल समाज सावनी ने धूम धाम से किया ,और प्रसाद के रूप में सभी प्रकार सब्जियों के प्रसाद बनाकर सभी को वितरण किया गया ।
इस कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि संजय यदु और गांव के प्रमुख लोग गंगाधर पटेल, हरीश पटेल, प्रभात पटेल, सुनील पटेल, यशवंत पटेल,श्याम लाल पटेल, द्वारिका पटेल, जशपाल पटेल,फेकू पटेल,प्रकाश पटेल, टोमन पटेल, महेंद्र पटेल, सुखीत पटेल,फिरता पटेल,वेणीराम पटेल, अशोक पटेल,शिलूराम पटेल, मुरारी पटेल, हरिशंकर पटेल, टिकेश्वर पटेल,खुमान पटेल,रवि पटेल, प्रेम प्रकाश पटेल, राजू पटेल, दिलेश्वर पटेल, नागेश पटेल, विक्कू पटेल समस्त पटेल ग्रामवासी के सहयोग से यह कार्यक्रम संपन्न हुआ ।