युवा शक्ति संगठन सिरगिट्टी का सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ
दिनांक 7 जनवरी दिन मंगलवार को रेल्वे परिक्षेत्र स्थित वायरलेस कॉलोनी हनुमान मंदिर में युवा शक्ति संगठन ने हनुमान चालीसा पाठ किया संगठन के सदस्यों ने बताया कि हिंदुत्व भावना का प्रसार व भक्तिमय वातावरण के उद्देश्य से युवा शक्ति संगठन सिरगिट्टी द्वारा हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से महेश साहू, दशा कश्यप,गिरीश साहू, मनोज कश्यप, अंकित पाल, हितेश साहू के साथ अरविंद ओझा, खुशाल साहू, आयुष श्रीवास, आकाश सरोज, मनोज राठौर, राजू सिंह राजपूत, दीपक, निहाल, विनोद, वासु, तुषार, विवेक सिंह, राजदीप बोस, कार्तिक, कुणाल, यश, ओम आदि के साथ महिलाएं एवं भारी संख्या में मोहल्ले वासी हनुमान भक्त उपस्थित हुए।