नगर पालिका अध्यक्ष प्रत्याशी रवि जायसवाल ने वार्ड 21, 24 एवं 27 में किया जनसंपर्क
दल्लीराजहरा: नगर पालिका अध्यक्ष हेतु कांग्रेस के जनलोकप्रिय प्रत्याशी रवि जायसवाल जनसंपर्क आशीर्वाद भेंट समारोह में सम्मिलित हुए जहां मुख्य रूप से उनके साथ रत्ती राम कोसमा , काशी निषाद , अशोक बांबेश्वर, विलियम भावरा , युवराज साहू , ज़ुबैर अहमद , हाशिम कुरैशी , हरीश खस उपस्थित रहे ।
सभी ने मिल कर पार्षद पद हेतु वार्ड 21 में श्रीमती रुखसाना बेगम , वार्ड 24 में बबला खापर्डे एवं वार्ड 27 में सूरज विभार तथा अध्यक्ष पद हेतु रवि जायसवाल को प्रचंड मतों से विजयी बनाने अपना आशीर्वाद प्रदान करने की विनती की ।