नए CMO से नेता प्रतिपक्ष योगेश निक्की भाले ने मुलाकात कर किया स्वागत
पाटन - नगर पंचायत पाटन के नए मुख्य नगर पालिका अधिकारी हेमंत वर्मा से नेता प्रतिपक्ष योगेश निक्की भाले के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। नेता प्रतिपक्ष योगेश निक्की भाले ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी वर्मा को नगर पंचायत पाटन के विभिन्न वार्ड में चल रहे विकास कार्यों की औपचारिक जानकरी दी साथ ही कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार की सभी जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी और लाभ को जनता तक प्राथमिकता के साथ पहुंचाने पर जोर देने के लिए कहा। नेता प्रतिपक्ष योगेश निक्की भाले ने मुख्य नगर पालिका हेमंत वर्मा से आगे कहा कि अब आपको अपने जन्मभूमि क्षेत्र की सेवा करने का अवसर मिला हैं। हमें आशा ही नहीं वरन पूर्ण विश्वास है हम सब साथ मिलकर स्वर्णिम पाटन का निर्माण करेंगे। आपको बता दे कि हेमंत वर्मा का गांव दरबार मोखली हैं।
इस दौरान भाजपा पाटन मण्डल अध्यक्ष रानी बंछोर, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष केवल देवांगन, केशव बंछोर, भाजयुमो मण्डल उपाध्यक्ष मिलन देवांगन, नगर पंचायत के इंजीनियर अर्जुन निर्मल प्रमुख रुप से उपस्थित थे। विदित हो कि पूर्व सीएमओ सौरभ वाजपेयी का कुम्हारी नगर पालिका में स्थानांतरण होने के बाद हेमंत वर्मा ने नगर पंचायत पाटन की सीएमओ का कार्यभार संभाला है।