एक ओर जहाँ शहर में असामाजिक गतिविधियां बढ़ रही हैं वहीं हितेश साहू के नेतृत्व में युवा शक्ति संगठन सिरगिट्टी का सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ कर युवाओं को सही दिशा प्रदान करने का कार्य कर रहे हैं
वर्ष के अंतिम दिन में सिरगिट्टी परिक्षेत्र स्थित महिमा नगर गणेश मंदिर में सामने हिंदुत्व भावना का प्रसार व भक्तिमय वातावरण के उद्देश्य से युवा शक्ति संगठन सिरगिट्टी द्वारा हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया,एक ओर शहर में आए दिन चाकू बाजी मारपीट की घटनाएँ सामने आ रही है तो वहीं हितेश साहू के नेतृत्व में सिरगिट्टी परिक्षेत्र के युवा भक्तिमय हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन कर युवाओं उचित सकारात्मक मार्ग पर चलने का आह्वान कर रहे हैं।
जिसमें मुख्य रूप से महेश साहू, गिरीश साहू , अंकित पाल, हितेश साहू के साथ अमित शर्मा, राज कुमार कौशिक, खुशाल साहू, धीरज झा, जयदेव सिंह ठाकुर, आयुष श्रीवास, आकाश सरोज, तुषांत विश्वकर्मा, रोनित, लेवी, चिराग, सुयश, ऋषि, लक्की, सोनू, पीयूष पाल, कुणाल, लक्की, ओम पाल आदि के साथ महिलाएं एवं भारी संख्या में मोहल्ले वासी हनुमान भक्त उपस्थित हुए।