अभाविप बालोद जिला के लिए एक ऐतिहासिक क्षण ऐसा भी जब एक बेटी बनी प्रथम बार प्रदेश सह मंत्री जिला के लिए गर्व का विषय
अभाविप की पुनःजिला संयोजक के दायित्व के साथ अभाविप की प्रदेश सहमंत्री बनी सुश्री मनीषा राणा। यह बालोद जिला के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है जिसमें प्रथम बार कोई छात्रा नगर मंत्री ,जिला संयोजक के पश्चात प्रदेश सह मंत्री के दायित्व से जिले का नाम आगे बढ़ा रही हैं और छात्र शक्ति राष्ट्र शक्ति जय मां भारती राष्ट्रीय हित वी नई आत्म सम्मान के कार्यों को लेकर तथा सभी विद्यार्थियों के व्यक्तित्व निर्माण के लिए कार्य करते हुए हमेशा अग्रसर रही है। जो कि नगर इकाई डौंडी लोहारा से है।
वहीं अभाविप के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बने नगर मंत्री दीपेश साहू व भरत यादव अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छत्तीसगढ़ से यह घोषणा 05 तारीख रविवार को अभाविप छत्तीसगढ़ के 57वें प्रदेश अधिवेशन राजनांदगांव से की गई। छत्तीसगढ़ का 57वां प्रदेश अधिवेशन जो की 3 से 5 तारीख तक राजनांदगांव में आयोजित हुआ उसमें संपूर्ण प्रांत के विभिन्न जिलों के विद्यार्थी परिषद के ऊर्जावान कार्यकर्ता सम्मिलित रहे कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में डॉ रमन सिंह जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे साथ ही कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री अरुण साव जी भी उपस्थित रहे। अभाविप के पूर्व कार्यकर्ताओं व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ तथा व्यापारी संघ ,व राजनांदगांव के समस्त सम्मानीय नागरिकों का भी कार्यक्रम में सहभाग रहा अधिवेशन में डाइट पर घोषणा पश्चात राजनांदगांव से प्रथम बार बालोद जिला अपने इकाई आगमन पर सुश्री मनीषा राणा का फूल माला व पटाखे फोड़ कर भारत माता की जय, छात्र शक्ति राष्ट्र शक्ति के जयकारों से स्वागत करते हुए सभी भाजपा कार्यकर्ता, विश्व हिंदू परिषद तथा अन्य सामाजिक कार्यकर्ता उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते नजर आए कहा की बालोद जिले में डौं लोहारा इकाई के लिए यह सुनहरा इतिहास का पल है कि प्रथम बार डौंडी लोहारा इकाई से कोई अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में जिला संयोजक के साथ-साथ प्रदेश सह मंत्री बने वह भी एक नारी शक्ति के रूप में हमारी छात्रा बहन यह सच में बहुत थी हर्ष का विषय और गौरव का विषय है पश्चात उन्हें श्री शक्तिपीठ मां महाकाली के मंदिर आशीर्वाद के लिए ले जाया गया। जिनमें प्रमुख रूप से ,संदीप जैन ,लाल निवेंद्र सिंह टेकाम बलराम गुप्ता, हिरेंद्र गायकवाड, गैंडमल भंसाली, पलास गुप्ता ,प्यारे लाल निषाद, धीरेन्द्र टांक, धर्मेंद्र निषाद, महावीर जैन व अन्य सम्मानीय नागरिक उपस्थित रहे।