बेमेतरा:- जनदर्शन में जिला पंचायत सीईओ टेकचंद्र ने सुनी लोगों की समस्याएं
जनदर्शन में दिव्यांग लक्ष्मी बाई और मेलाबाई को मिला बैशाखी, जिला प्रशासन का किया आभार
जनदर्शन में विभिन्न शिकायत एवं समस्याओं से संबंधित 35 आवेदन प्राप्त हुए
मेघू राणा बेमेतरा :- जिला पंचायत सीईओ श्री टेकचंद की उपस्थिति मे आज मंगलवार को समय सीमा की बैठक के बाद कलेक्टरेट के दृष्टि सभा कक्ष मे जनदर्शन आयोजित की गई। जिसमें जिले के अलग-अलग क्षेत्र के लोग अपनी-अपनी मांग, समस्याएं एवं शिकायतें लेकर आये। इस दौरान जनदर्शन मे आने वाले सभी लोगों की समस्या और उनके समाधान का निराकरण भी किया गया। आज के जनदर्शन में जिला पंचायत सीईओ ने लोगों की समस्याओं को गौर से सुना और संबंधित अधिकारियों से दूरभाष पर और समक्ष बुलाकर संबंधित आवेदनों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। कुछ आवेदन मौके पर ही निराकरण किए गए।
आज के जनदर्शन में तहसील साजा के ग्राम चिखला से आये दिव्यांग मेला बाई चेलक और तहसील बेमेतरा के ग्राम कोदवा निवासी लक्ष्मी बाई बारले ने बैसाखी के लिए आवेदन दिया था जिसे जिला पंचायत सीईओ टेकचंद्र अग्रवाल ने तुरंत संज्ञान में लेते हुए समाज कल्याण विभाग से बैसाखी दिलाने के निर्देश दिए। 35 आवेदन विभिन्न शिकायत एवं समस्याओं से संबंधित थे जिन्हे संबंधित विभाग के अधिकारियों को निराकरण हेतु भेजा गया। तात्कालिक महत्व की समस्याओं का जहां त्वरित निराकरण किया। वहीं गंभीर और जांच के आवेदनों को टीएल पंजी पर दर्ज करके, इनका निराकरण करने के निर्देश संबंधित अफसरों को दी।
इस दौरान जनदर्शन में दूरदराज के गांवों से अपनी समस्याओं के समाधान हेतु पहुंचे लोगों में से तहसील थानखम्हरिया के ग्राम कुरूद निवासी रूपसिंह निर्मलकर ने ए.टी.एम के माध्यम से फर्जी तरीके से पैसा निकालने वाले के खिलाफ उचित कार्यवाही करने के संबंध में आवेदन दिया। बेरला तहसील के ग्राम पथरपुंजी के निवासी राधा ने सौतेले बेटे के द्वारा प्रताड़ित किये जाने पर कार्यवाही करने के संबंध में आवेदन दिया। बेमेतरा तहसील के बैजलपुर निवासी खेदूराम ने जमीन के संबंध में आवेदन दिया। बेरला तहसील के ग्राम चोटमर्रा निवासी कुलेश कुमार ने सी.सी. रोड सिमेंट्रीकरण रोकवाने के संबंध में आवेदन दिया। तहसील बेमेतरा के ग्राम निनवा निवासी हरमन वर्मा ने टोकन दिलाए जाने के संबंध में आवेदन दिया। तहसील बेमेतरा ग्राम गुनरबोड़ निवासी गैंदसिंह लहरे ने निराश्रित पेशन दिलाये जाने के संबंध में आवेदन दिया।
इसके अलावा आम नागरिकों ने बैटरी चलित ट्रायसायकल हेतु, प्रधानमंत्री आवास दिलाने, कटा हुआ रकबा जोड़ने, खाद गड्ढा को हटाये जाने, आम रास्ता खुलवाने, वृद्धापेंशन हेतु, दिव्यांगता पेंशन दिलाये जाने आदि से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए है। सीईओ ने ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और उनके निराकरण के लिए ग्रामीणों को आश्वासन दिलाया। इस अवसर पर, अपर कलेक्टर अनिल बाजपेयी सहित विभिन्न विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।