तिल्दा नेवरा: मढ़ी में गौरी गणेश स्पॉत कम्पनी में सड़क पर जबरन कब्जे को लेकर ग्रामीणों प्रदर्शन
तिल्दा ब्लॉक के ग्राम मढ़ी स्थित निर्माणाधीन गौरी गणेश स्पॉत कम्पनी के सामने आज ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने दस्तावेज दिखाते हुए बताया कि कंपनी प्रबंधन द्वारा गलत तरीके से लगभग 2 एकड़ शासकीय जमीन पर कब्जा कर लिया गया है, एक खसरा नंबर के विवाद पर मामला हाईकोर्ट बिलासपुर में लंबित है और किसी भी तरह के निर्माण कार्य नहीं कराने स्टे लगा हुआ है उसके बावजूद प्लांट प्रबंधन द्वारा उक्त मार्ग पर आवाजाही की जा रही है। ग्रामीणों के साथ सरपंच प्रतिनिधि भी उपस्थित थे व प्लांट प्रबंधन के खिलाफ विरोध कर प्रदर्शन कर रहे थे।
क्षेत्र के जनपद सभापति प्रतिनिधि व छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज तिल्दा के राजप्राधन ठाकुर राम वर्मा, व चिचोली के पूर्व सरपंच राजकुमार ठाकुर भी उपस्थित हुए और अपनी बाते रखी। ठाकुर राम वर्मा ने ग्रामीणों व प्लांट प्रबंधन को समझाइश देते हुए कहा कि मामले में दोनों पक्ष बैठकर आपस में बात कर हल निकाले। जिसमें किसी का भी अहित मत हो।
यहां पर खरोरा तहसीलदार, सिलयारी पुलिस चौकी प्रभारी खरोरा थाना प्रभारी दल बल के साथ उपस्थित थे। जिनके समक्ष ग्रामीणों ने अपनी बाते रखी।
बाद में पूर्व राज्यसभा सांसद छाया वर्मा, पूर्व विधायक अनीता शर्मा भी पहुंचे व मामले को देखते हुए ग्रामीणों की एक 10 सदस्यों की कमेटी बनाने की बात कही, साथ ही प्लांट प्रबंधन और ग्रामीणों के बीच मध्यस्थता करवाई गई। छाया वर्मा ने मामले पर प्लांट प्रबंधन सहित ग्रामीणों को भी समझाई। जिसके बाद ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन को बंद किया।
इधर प्लांट प्रबंधन के कौशिक जी ने बताया कि उद्योग विभाग से उनको जमीन की एनओसी दी गई है, सरपंच प्रतिनिधि के साथ कुछ ग्रामीण रास्ता नहीं देने जबरन विवाद कर रहे जो अनुचित है।