नक्सलियों के बम ब्लास्ट से शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी गई

नक्सलियों के बम ब्लास्ट से शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी गई

नक्सलियों के बम ब्लास्ट से शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी गई

नक्सलियों के बम ब्लास्ट से शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी गई 


दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल जी के निज निवास सेक्टर 05 भिलाई में आज सुबह नक्सलियों के बम ब्लास्ट से शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी गई विजय बघेल जी ने कहा कि बहुत ही पीड़ा दायक दुख का विषय है कल हमारे जवान बस्तर में नक्सली के खिलाफ लड़ते हुए नौ जवान शहीद हुए उसमें ड्राइवर भी था बीजापुर के जवान वहां से लौट लौट रहे थे बम ब्लास्ट हुआ जिसमें गाड़ी सहित जवानों के परखच्चे उड़ गए,। नक्सलियों को बक्शा नहीं जाएगा ये प्रण हमारी सरकार ने लिए है निश्चित रूप से उनका अंतिम दिन आ गया है उसी का नतीजा है कि वे बौखला गए हैं इस तरह का कृत ये लोग कर रहे हैं हम सब शहीदों के हुए वीर जवानों साथ है नतमस्तक हो कर उनके परिवार को ये दुख सहने की ईश्वर से प्रार्थना करते हैं दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करे,।

ओम शांति शांति ।।
विनम्र श्रद्धांजलि,,।।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3