बेमेतरा:- लोकार्पण एवं नवधा रामायण में शामिल होने परपोड़ा पहुंचे विधायक दीपेश साहू

बेमेतरा:- लोकार्पण एवं नवधा रामायण में शामिल होने परपोड़ा पहुंचे विधायक दीपेश साहू

बेमेतरा:- लोकार्पण एवं नवधा रामायण में शामिल होने परपोड़ा पहुंचे विधायक दीपेश साहू

बेमेतरा:- लोकार्पण एवं नवधा रामायण में शामिल होने परपोड़ा पहुंचे विधायक दीपेश साहू


मेघू राणा बेमेतरा: विधानसभा क्षेत्र के ग्राम परपोड़ा में लोकार्पण एवं नवधा रामायण पाठ सस्वर मानस मंडली का संगीतमय कार्यक्रम ग्रखा गया था,आज समापन के अवसर पर अंतिम दिन बेमेतरा विधायक दीपेश साहू पहुंचे, जहाँ सांस्कृतिक मानस भवन, ग्राम पंचायत परपोड़ा का किया लोकार्पण, गौड़ खनिज जनपद स्तर मद मूल्य चार लाख की लागत से भवन का निर्माण किया गया जिसके मुख्य अतिथि विधायक बेमेतरा दीपेश साहू , अध्यक्षता प्रीतम सिंह चंदेल ,विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती रूप घनश्याम सिवारे ,सुनील सिंह राजपूत, और सरपंच संतोषी साहू, उप सरपंच डोमन साहू, सचिव धनीराम जांगड़े, पंच तेजराम साहू , इनके साथ योगेश वर्मा , महेंद्र साहू, संरक्षक रामानंद जोशी, संदीप शर्मा, शंकर साहू, के साथ समस्त गांव के लोग उपास्थित रहे। 

इस अवसर पर दीपेश साहू विधायक बेमेतरा ने नरेंद्र मोदी की गारंटी की याद दिलाते हुए महतारी वंदन योजना की बात की और उनके सुशासन की जानकारी भी लोगों तक पहुंचाई। उन्होंने आवास योजना ,उज्ज्वला योजना और विकास के लिए छूटे हुए कार्यों को जल्दी करवाने आश्वासन दिया ,सड़क, रोड ,नाली ,भवन और आवास के लिए ग्राम पंचायत के लोगों को आश्वासन दिया कि हर संभव मदद आप लोगों के लिए किया जाएगा। 

लोक कला मंच के चंद्र भूषण का महतारी कार्यक्रम का भी आनंद लेने के लिए ग्राम वासियों से उन्होंने अनुरोध किया और कहा कि इस तरह के सांस्कृतिक आयोजन से लोगों में जागरूकता और भाईचारे का माहौल बनता है। इस तरह के कोई भी आगे आयोजन होंगे उसके लिए हमारे द्वारा सहयोग किया जाएगा।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3