संकुल केंद्र पचरी में आयोजित की गई स्टॉप कैंसर मिशन पर कार्यशाला

संकुल केंद्र पचरी में आयोजित की गई स्टॉप कैंसर मिशन पर कार्यशाला

संकुल केंद्र पचरी में आयोजित की गई स्टॉप कैंसर मिशन पर कार्यशाला

संकुल केंद्र पचरी में आयोजित की गई स्टॉप कैंसर मिशन पर कार्यशाला


एन जी ओ संस्था नागपुर स्टॉप कैंसर मिशन द्वारा विकासखंड तिल्दा नेवरा अंतर्गत संकुल केंद्र पचरी में दो दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई | कैंसर काउंसलर वैशाली ठाकरे द्वारा इस कार्यशाला में बताया गया कि कैंसर, किसी कोशिका के असामान्य तरीके से बढ़ने की बीमारी है |आमतौर पर हमारे शरीर की कोशिकाएं नियंत्रित तरीके से बढ़ती हैं और विभाजित होती हैं | जब सामान्य कोशिकाओं को नुकसान पहुंचता है या कोशिकाएं पुरानी हो जाती हैं, तो वे मर जाती हैं और उनकी जगह स्वस्थ कोशिकाएं ले लेती हैं | 

इस कार्यशाला में शिक्षकगण धीरेंद्र कुमार वर्मा, युगल किशोर वर्मा,योगेंद्र कुमार देवांगन,लक्ष्मी नारायण साहू, रोशन कुमार साहू,भरत लाल धुरंधर, परसराम देवांगन, जितेंद्र नेताम, युधिष्ठिर बुड़ेक,हेमलाल नेताम, शांता पठारे, सरिता वर्मा,संगीता भगत,सुनीता जंघेल, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पचरी के व्याख्याता शरण्या रितेश, आराधना बहुगुणा,भूमिसूता चौधरी, संकुल समन्वयक कांत कुमार एवं संकुल प्राचार्य प्रकाशचंद गिलहरे उपस्थित थे |

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3