आम आदमी पार्टी बालोद की बैठक गुण्डरदेही मे हुई संपन्न त्रिस्तरीय चुनाव को लेकर हुई महत्वपूर्ण चर्चा
बालोद - आम आदमी पार्टी बालोद जिला इकाई की प्रमुख बैठक की
आम आदमी पार्टी बालोद की इस बैठक का प्रमुख एजेंडा त्रिस्तरीय चुनावों को लेकर है,बता दे कि आम आदमी पार्टी बालोद त्रिस्तरीय चुनावों में भी अपनी किस्मत आजमाएगी. बालोद में आम आदमी पार्टी बालोद में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया साथ ही नवनियुक्त जिलाध्यक्ष बालक साहू ने कहा पार्टी का कहना है कि हम मजबूती के साथ त्रिस्तरीय चुनाव के मैदान में उतरेंगे। बालक साहू ने कहा कि हम लगातार बैठक कर रहे हैं और उसके जरिए अपनी रणीनीति भी बना
बालोद जिला के महत्वपूर्ण बैठक मे उपस्थित हुए प्रदेश उपाध्यक्ष माननीय घनश्याम चंद्राकर पूर्व जिला सचिव विनय गुप्ता जी पूर्व जिला अध्यक्ष मधुसूदन साहू कान्ता गाहरिया महिला विग जिलाध्यक्ष कैलाश बंजारे जिला सचिव और अन्य सदस्य एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।