डीआईसी ने किया कलाकारों का सम्मान
कलाकारों का सम्मान करते बीएसपी सीईओ(अनिर्बन दासगुप्ता) निदेशक प्रभारी
भिलाई इस्पात संयंत्र के मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने कलाकारों का सम्मान किया। भिलाई इस्पात प्रबंधन द्वारा नववर्ष के उपलक्ष्य में इस्पात भवन में आयोजित कार्यक्रम में सुरक्षा कैलेंडर-2025 का विमोचन किया।
इस कैलेंडर का निर्माण संयंत्र के विभिन्न विभागों में कार्यरत कर्मचारियों द्वारा किया गया है। कैलेंडर में विभिन्न विभागों में निहित खतरे एवं उनके बचाव के बारे में बताया गया है।मुझे पूर्ण विश्वास है कि, भिलाई बिरादरी सुरक्षा व स्वास्थ्य मानकों तथा दिशा-निर्देशों का पालन करते हुये दुर्घटना रहित उत्पादन के लक्ष्य को प्राप्त करने में शत प्रतिशत सफल होगी।
मेरी आप सभी से यही अपेक्षा है कि आप सुरक्षा के क्षेत्र में उद्देश्यपूर्ण प्रयास जारी रखते हुये सुरक्षा प्रबंधन प्रणाली को और अधिक मजबूती प्रदान करें। दुर्घटना मुक्त उत्पादन के लिये हमें Safety Culture सुरक्षा आज, कल और अनवरत के सिद्धांत को अपनाना होगा।
"दुर्घटना रहित सुरक्षित कार्य संस्कृति" हम सभी का लक्ष्य है एवं सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है I
इस अवसर पर आप सभी को एवं आपके परिवार को, मैं पुनः सुरक्षित एवं खुशहाल नववर्ष 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूँ। इस अवसर पर भिलाई स्टील प्लांट सीई ओ कॅलेंडर निर्माण में बहुमूल्य योगदान के लिए बधाई इस कॅलेंडर का निर्माण महाप्रबंधक सुरक्षा के मार्गदर्शन श्री अग्रवाल जे एल धुर्वे मार्गदर्शन में किया गया कॅलेंडर निर्माण के योगदान के लिए कलाकार
उमाकांत ठाकुर प्रशांत कुमार क्षीरसागर
गंगा राजू
प्रभु चरण जेना
हरीश देवांगन
हेम लाल नायक
प्रशांत कु.
के.के.नशीने
मनोज कु. शर्मा
प्रकाश कुमार कौशिक
हरीश कुमार
चेतन कुमार खोबरागड़े
लोमस कुमार साहू
छतर सिंह गावड़े
दिनेश सोनवानी
धनेश कुमार