विशाल निःशुल्क दंत चिकित्सा शिविर 07/01/25 दिन मंगलवार को

विशाल निःशुल्क दंत चिकित्सा शिविर 07/01/25 दिन मंगलवार को

विशाल निःशुल्क दंत चिकित्सा शिविर 07/01/25 दिन मंगलवार को

विशाल निःशुल्क दंत चिकित्सा शिविर 07/01/25 दिन मंगलवार को


विगत वर्षों से दल्ली राजहरा कि जनता के मांगों को देखते हुए निशुल्क दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन दिनांक 07/01/2025 दिन मंगलवार को स्व. श्री कमल चंद जी जैन के स्मृति में एवं श्री सुधर्म नवयुवक मण्डल दल्ली राजहरा के तत्वाधान मे जैन भवन मे किया जा रहा है जिसमें अहमदाबाद निवासी प्रख्यात आयुर्वेदिक दंत वैद्य श्रीमति सरोजबेन जोशी एवं दंत वैद्य श्री हर्षद भाई जोशी द्वारा सड़े गले दांत बिना इंजेक्शन बिना दर्द के जालंधर बंध योग प्रक्रिया से आसानी से निकाले जाएंगे ।

विशेष:- शुगर पेशेंट, ब्लड प्रेशर और हार्ट पेशेन्ट के टेस्ट कर दांत तुरंत निकाले जाएंगे। 

नगर वाशियों से निवेदन है की अग्रिम पंजीयन् कराकर शिविर का लाभ अवश्य लेवें..

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3