अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छत्तीसगढ प्रदेश का 57 वा प्रदेश अधिवेशन 3 से 5 जनवरी संस्कारधानी राजनादगांव में सम्पन्न हुआ

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छत्तीसगढ प्रदेश का 57 वा प्रदेश अधिवेशन 3 से 5 जनवरी संस्कारधानी राजनादगांव में सम्पन्न हुआ

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छत्तीसगढ प्रदेश का 57 वा प्रदेश अधिवेशन 3 से 5 जनवरी संस्कारधानी राजनादगांव में सम्पन्न हुआ

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छत्तीसगढ प्रदेश का 57 वा प्रदेश अधिवेशन 3 से 5 जनवरी संस्कारधानी राजनादगांव में सम्पन्न हुआ


इस प्रांत अधिवेशन में 2025-26 के संघानात्मक घोषणाएं हुई, जिसमें बालोद जिले के जिला संयोजक सुश्री मनीषा राणा को प्रांत सह मंत्री बनाया गया।57 वा प्रान्त अधिवेशन राजनांदगांव से अपने गृह नगर इकाई डौंडी लोहारा पहुंची तो नगर इकाई डौंडी लोहारा के कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत फुल मालाओ से किया नगर इकाई के नगर मंत्री दीपेश साहू ने प्रांत सह मंत्री बनाए जाने पर बधाई और परिषद में निस्वार्थ भाव से काम करने की और छात्र हितो की आवाज़ को हमेशा बुलंद करने की शुभकमनाये दी l वही प्रान्त कार्यकारिणी सदस्य भरत यादव ने कहा कि ये हमारे लिए बहुत खुशी की बात है कि हमारे नगर इकाई से दीदी को पहले जिला और जिला के बाद प्रांत में काम करने का सौभाग्य प्राप्त हुवा है l 

नगर इकाई के अन्य कार्यकर्ताओ में नगर सह मंत्री आकाश ठाकुर, व नगर इकाई के सदस्यो मे लवकिशोर, देवेंद्र पटेल,नवीन कुमार प्रशांत पटेल,अंकुश, भोजराज सिन्हा, उपस्थित रहे जिन्होनें बहुत बहुत शुभकामनाये और बधाई प्रेरित किये l

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3