राईसमिल के विरोध में ग्रामवासी बंगोली में कर रहे अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन

राईसमिल के विरोध में ग्रामवासी बंगोली में कर रहे अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन

राईसमिल के विरोध में ग्रामवासी बंगोली में कर रहे अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन

राईसमिल के विरोध में ग्रामवासी बंगोली में कर रहे अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन

ग्रामसभा के बिना अनुमोदन के सरपंच ने दिया एन. ओ. सी


खरोरा:- ग्राम बंगोली में बिना अनापत्ति अनापत्ति प्रमाण पत्र के राइसमिल सेट अप, इकाई के निर्माण, ग्रामसभा के बिना अनुमोदन के सरपंच द्वारा एन ओ सी जारी करने के खिलाफ ग्रामवासियों में काफी रोष व्याप्त है , विरोध में ग्रामसभा के नेतृत्व में 09 जनवरी से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जा रहा है ।
ग्रामसभा (बस्ती) अध्यक्ष कुबेर सिंह हनुमंता, यादव समाज प्रमुख डोमार सिंह यादव ,युवा नेता डोमार धुरंधर, कबीर पंथी महंत नरोत्तम शर्मा,धर्मेंद्र बैरागी,प्रतिभा बैरागी, परमेश्वर निर्मलकर, विनोद निर्मलकर, रामावतार सेन, कृष्णकुमार सेन,ललित वर्मा,गजेन्द्र वर्मा ने संयुक्त विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि जी. डी. राईस एग्रो प्राइवेट लिमिटेड द्वारा पंचायत व ग्रामवासियों से बिना किसी चर्चा व अनापत्ति प्रमाण पत्र के राइसमिल शेड तैयार कर लिया गया ,पंचायत को आवेदन प्रस्तुत करने पर सरपंच ने बिना ग्रामसभा के अनुमोदन के 13/05/24 को ग्रामवासियों को धोखे में रखकर एन ओ सी जारी कर दी।

उल्लेखनीय है कि लगभग 1 वर्ष पूर्व ग्रामसभा की महत्वपूर्ण बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया है कि ग्राम सीमान्तर्गत कभी भी राइसमिल अरवा/उसना, नशे से सम्बद्ध बार,होटल रेस्टोरेंट या ऐसे किसी भी फर्म ,कंपनी, व्यवसाय, उद्योग या इकाई स्थापना हेतु ग्राम पंचायत द्वारा अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी नहीं किया जाएगा , जिससे कृषि,पर्यावरण या सामान्य जनजीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता हो।प्रस्ताव का समर्थन ग्राम के प्रत्येक परिवार ने करते हुए परिवार प्रमुखों के हस्ताक्षर युक्त आवेदन ग्राम पंचायत को दिया गया था ,उसके बावजूद सरपंच झुकूराम बाँधे द्वारा राइसमिल मालिक के साथ सांठगांठ, कूटरचना कर एन ओ सी जारी कर दिया गया जिससे ग्रामवासियों में गहरा रोष व्याप्त है ।
ग्रामसभा ने घर-घर हस्ताक्षर व सार्वजनिक मुनादी कर 05 ग्रामसभाएं की ।

तत्सम्बन्ध में लगातार ग्रामसभा द्वारा आहूत बैठकों के दौरान एन ओ सी प्रस्ताव में हस्ताक्षर किए कुल 15 में से 11 पंचों ने ग्रामसभा में अनुमोदन संबंधी नियम की अनभिज्ञता का हवाला देते हुए ग्रामहित में संघर्ष एवं आंदोलन में साथ निभाने लिखित शपथ पत्र हस्ताक्षर कर भरी ग्रामसभा में गलती स्वीकार की।
कुछ पंचों ने सरपंच के माध्यम से राइसमिल संचालक से लेनदेन व कूटरचना की भी जानकारी ग्रामसभा में दी,पंचों ने यह भी बताया कि सरपंच द्वारा प्रस्ताव पंजी व राशि घर भेजकर उनसे प्रस्ताव पर हस्ताक्षर कराए गए । 
इस बीच सरपंच को बार-बार लिखित सूचना देकर बुलाये जाने एवं घंटों इंतजार के बावजूद ग्रामसभा में सरपंच झुकू राम बाँधे सहित 05 पंच एक भी ग्रामसभा में उपस्थित नहीं हुए जिससे ग्रामवासी इन सदस्यों से रुष्ट होकर ,ग्रामहित से समझौता करने तथा ग्रामवासियों को धोखा देने को गंभीरता से लेते हुए पंचायत प्रतिनिधियों के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया।

ग्रामसभा में पारित प्रस्ताव के आधार पर 10 दिनों का समय निर्धारित कर दिनाँक 06/12/2024 को प्रशासन के समस्त सक्षम अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही हेतु निवेदन कर ज्ञापन सौंपा गया ,परंतु एक माह बीत जाने के बाद भी शासन,प्रशासन की ओर से कोई भी पहल न किये जाने पर दिनाँक 06 जनवरी 2025 को पुनः ग्रामसभा आयोजित कर ग्रामवासियों को आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ा ।
ग्रामसभा में तय किया गया है कि प्रत्येक घर से कम से कम एक सदस्य की उपस्थिति अनिवार्य रूप से रहनी चाहिए।

मांगें न मानी गई तो होगा उग्र आंदोलन

ग्रामसभा के जिम्मेदार प्रतिनिधियों ने बताया कि घर-घर से ग्रामसभा के सदस्यों की उपस्थिति में दिनाँक 09 जनवरी 2025 से अनिश्चित कालीन शांतिपूर्ण क्रमिक धरना, प्रारंभ कर दिया गया है , प्रथम दिवस ग्राम पंचायत चौक से खनिज नाका स्थित धरना स्थल तक रैली निकाली गई,दिन भर धरना दिया गया । समस्त ग्रामवासियों की मांग है कि-
1/अवैध अनापत्ति प्रमाण पत्र के आधार पर हुए अवैध निर्माण को नेस्तनाबूद किया जाय।
2/अवैध अनापत्ति प्रमाण पत्र के आधार पर संचालित जी डी फ़ूड इंडस्ट्रीज बंगोली को तत्काल प्रभाव से बंद किया जाय।
3/स्कूल की(शासकीय)भूमि पर किये गए अवैध कब्जे को तत्काल हटाया जावे।
4/राइसमिल संचालक द्वारा तोड़ी गयी सिंचाई वितरण नाली का पुनर्निर्माण किया जावे।
आज द्वितीय दिवस पर
धरनारत ग्रामवासियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि मांगें जल्दी पूर्ण नहीं होने पर आक्रामक उग्र आंदोलन किया जायेगा।


श्री रोहित वर्मा जी की खबर

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3