स्वर्णकार समाज पारिवारिक मिलन युवक युवती परिचय सम्मेलन में शामिल हुए सांसद विजय बघेल

स्वर्णकार समाज पारिवारिक मिलन युवक युवती परिचय सम्मेलन में शामिल हुए सांसद विजय बघेल

स्वर्णकार समाज पारिवारिक मिलन युवक युवती परिचय सम्मेलन में शामिल हुए सांसद विजय बघेल

स्वर्णकार समाज पारिवारिक मिलन युवक युवती परिचय सम्मेलन में शामिल हुए सांसद विजय बघेल 


स्वर्णकार समाज भिलाई नगर पारिवारिक मिलन एवं युवक युवती परिचय सम्मेलन में मुख्य अतिथि मान विजय बघेल जी सांसद दुर्ग लोकसभा अध्यक्षता अध्यक्ष मनोज सोनी ने किया महासचिव गणेश कुमार सोनी अखिलेश वर्मा सचिव ,मीना सोनी सहसचिव, एस सी वर्मा कोषाध्यक्ष ,सांसद विजय बघेल को प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया.

सांसद विजय बघेल जी के हाथों समाज की पुस्तक का विमोचन हुआ सांसद विजय बघेल जी ने आगे कहा कि स्वर्णकार समाज का 1983 में पंजियण हुआ तब से स्वर्णकार समाज सेवा के कार्य में समाज दिन रात लगा हुआ है समाज के नवनिर्माण में कैसे लगे रहे इसके लिए चिंतन मनन में लगे हुए रहते हैं मैं भी कुर्मी समाज का अध्यक्ष हूं पदाधिकारीयों को कोई वेतन नहीं मिलता लेकिन समाज की सेवा में तन मन से लगें हुए रहते हैं कैसे हमारा समाज आगे बढ़े और समाज में एकजुटता बनी रहें एड्रोलाॅलजिस्ट एवं मेस हेल्थ स्पेशल हाॅस्पिटल का स्वस्थ्य शिविर भी लगाया गया जिसमें अनेकों लोगों ने इसका लाभ लिया इस अवसर पर घनश्याम सोनी, भगवान वर्मा, जे पी गुप्ता, मोहनलाल सोनी ,राजेन्द्र कुमार सोनी, विनोद कुमार शैल, एससी वर्मा, रजनीश सोनी ,पी एल स्वर्णकार, राधेश्याम सोनी, पंकज सोनी, आषुतोष सोनी, समाज के सैकड़ों लोग मौजूद रहे.

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3