बालोद जिला में जय संतोषी मॉं बुनकर सहकारी समिति ग्राम कोहंगाटोला द्वारा बुनकर प्रशिक्षण कार्यक्रम दिनॉंक बीस दिसंबर से बीस फरवरी दो हजार पच्चीस तक किया गया
बालोद जिला में जय संतोषी मॉं बुनकर सहकारी समिति ग्राम कोहंगाटोला द्वारा बुनकर प्रशिक्षण कार्यक्रम दिनॉंक बीस दिसंबर से बीस फरवरी दो हजार पच्चीस तक किया गया
बालोद जिला में जय संतोषी मॉं बुनकर सहकारी समिति ग्राम कोहंगाटोला द्वारा बुनकर प्रशिक्षण कार्यक्रम दिनॉंक बीस दिसंबर से बीस फरवरी दो हजार पच्चीस तक किया गया। कौशल उन्नयन प्रशिक्षण शिविर के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ अशोक आकाश छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग जिला समन्वयक रहे अध्यक्षता समिति अध्यक्ष नकुल देवॉंगन ने किया। नवनिर्वाचित सरपंच देवकी ठाकुर एवं ग्राम पटेल गुमान सिंह देवॉंगन विशेष अतिथि रहे।
मुख्य अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार डॉ.अशोक आकाश ने अपने उद्बोधन में कहा कि कौशल उन्नयन प्रशिक्षण से युवाओं को रोजगार की दिशा मिलती है, स्वावलम्बी जीवन जीने रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण बहुत जरूरी है, जय संतोषी मॉं बुनकर सहकारी समिति का यह आयोजन बहुत महत्वपूर्ण आयोजन है। आप लोग संत कबीर की पीढ़ी के लोग हैं जो मनममोहक वस्त्रों के निर्माण में लगकर जीवकोपार्जन का संदेश समाज को दे रहे हैं। आज का यह आयोजन सरकार की योजना क्रियान्वयन में महत्वपूर्ण आयोजन है, युवावर्ग आगे आयें और सरकार की इस योजना का लाभ उठायें। समिति प्रबंधक ओमप्रकाश देवॉंगन के प्रयास से यह प्रशिक्षण कार्यक्रम युवावर्ग के लिये उज्ज्वल भविष्य का रास्ता खोलता है, बहुत अच्छी बात यह है कि इस संस्था में महिलाएं बड़ी संख्या में उपस्थित होकर प्रशिक्षण का लाभ ले रही हैं। आज समय बदल चुका है, महिलाएँ हर क्षेत्र में आगे आ रही हैं बुनकर प्रशिक्षण प्राप्त करके रंगीन कपड़े बनाने में इनकी महत्वपूर्ण भूमिका से समाज में बदलाव होना निश्चित है।
कार्यक्रम को नव निर्वाचित सरपंच देवकी ठाकुर ने सम्बोधित करते पंचायत चुनाव में भारी बहुमत प्रदान करने के लिये गॉंव वालों के प्रति आभार व्यक्त करते ग्राम विकास में निरंतर कार्य करने की बात कही। सभा को ग्राम पटेल गुमान सिंह देवॉंगन ने भी सम्बोधित किया।
कार्यक्रम में नकुल देवांगन अध्यक्ष आयोजन समिति, लेखराम देवांगन उपाध्यक्ष, सुरेन्द्र देवांगन, खिलानंद देवांगन, श्रीमती शांति बाई श्रीमती पार्वती देवांगन श्रीमती कौशल्या ठाकुर श्रीमती पुजा श्रीमती आसु बाई श्रीमती पिंगला बाई श्रीमती उर्मिला यादव श्रीमती ममता, सुनीता, महेश कुमार देवॉंगन,टोमन लाल देवॉंगन, गोपाल देवॉंगन, नागेश्वर साहब, डामनलाल देवॉंगन, गोवर्धन लाल हिमानी, नेहा सुनीता, सुनील देवॉंगन, घासीदेवांगन, बिसाल देवॉंगन, लोकेश सरपंच कु.देवकी ठाकुर, समिति प्रबंधक ओमप्रकाश देवांगन शत्रुघ्न कामडी़, मास्टर ट्रेनर गिरवर देवॉंगन आदि उपस्थित रहे। समिति के उपाध्यक्ष लेखराम देवॉंगन के आभार प्रदर्शन के साथ सभा समापन की घोषणा की गई।