तिल्दा नेवरा: ग्राम पंचायत देवरी की सरकारी भूमि पर अवैध अतिक्रमण हटाने ग्रामीण हुए लामबंद

तिल्दा नेवरा: ग्राम पंचायत देवरी की सरकारी भूमि पर अवैध अतिक्रमण हटाने ग्रामीण हुए लामबंद

तिल्दा नेवरा: ग्राम पंचायत देवरी की सरकारी भूमि पर अवैध अतिक्रमण हटाने ग्रामीण हुए लामबंद

तिल्दा नेवरा: ग्राम पंचायत देवरी की सरकारी भूमि पर अवैध अतिक्रमण हटाने ग्रामीण हुए लामबंद


तिल्दा के समीपस्थ ग्राम पंचायत देवरी की सरकारी भूमि पर मैसर्स अग्रसेन स्टील एंड पावर प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी द्वारा अवैध रूप से अतिक्रमण किया जा रहा है।
 उक्त कंपनी ने बिना ग्राम पंचायत को सूचित किए तथा बिना किसी कानूनी अनुमति के, सरकारी भूमि पर सीमेंट के पोल लगाकर लोहे का बोर्ड स्थापित कर दिया है, जिसमें उनका नाम दर्ज है।

ग्रामीणों ने कहा कि यह कार्य आचार संहिता के दौरान किया गया है, जो पूर्णतः अवैध है इससे ग्रामवासियों में भारी आक्रोश व्याप्त है। ग्रामवासियों ने एकजुट होकर इस अन्याय का विरोध किया है और उक्त बोर्ड को हटाने का निर्णय लिया है।

 ग्रामीणों ने बताया कि इसके पूर्व दिनांक 22/02/2024 को तहसील कार्यालय से ग्राम पंचायत को NOC (अनापत्ति प्रमाण पत्र) हेतु आवेदन प्राप्त हुआ था, जिसे ग्राम सभा में चर्चा कर सर्वसम्मति से अस्वीकार कर दिया गया था। इसकी प्रति ग्रामीणों द्वारा दिखाई गई।

ग्रामीणों ने तहसीलदार तिल्दा को आवेदन देकर विरोध दर्ज कराए हुए निवेदन किया है कि इस अवैध अतिक्रमण को शीघ्र हटवाने की कृपा करें एवं जिम्मेदार व्यक्तियों के विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्रवाई करें। यदि प्रशासन शीघ्र कदम नहीं उठाता है, तो ग्रामवासियों को मजबूरन आंदोलन करने हेतु बाध्य होना पड़ेगा, जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।


श्री दिलीप वर्मा जी की खबर 

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3