दुर्गा कालेज एलमूनि मीट 16 फरवरी को 1951 से 2024 के दुर्गा कालेज के छात्र मिलकर यादों को ताजा करेंगे

दुर्गा कालेज एलमूनि मीट 16 फरवरी को 1951 से 2024 के दुर्गा कालेज के छात्र मिलकर यादों को ताजा करेंगे

दुर्गा कालेज एलमूनि मीट 16 फरवरी को 1951 से 2024 के दुर्गा कालेज के छात्र मिलकर यादों को ताजा करेंगे

दुर्गा कालेज एलमूनि मीट 16 फरवरी को 1951 से 2024 के दुर्गा कालेज के छात्र मिलकर यादों को ताजा करेंगे


दुर्गा कालेज हीरक जयंती के अवसर पर पूर्व छात्रों का मिलन समारोह 16 फरवरी को सम्पन्न होगा जिसमें 1951 से लेकर 2024 तक जिन छात्र छात्राओं ने दुर्गा कालेज में पढ़ाई की उन सभी छात्र छात्राओं से संपर्क कर कार्यक्रम में आमंत्रित किया जा रहा है जिस हेतु पिछले एक माह से तैयारी आरंभ है लगातार दुर्गा कालेज में बैठके की जा रही है और आयोजन की तिथि को लेकर अंतिम रूप दिया गया एलमुनी मिट में 1951 से लेकर अब तक के सभी दुर्गा कालेज के प्राचार्य दुर्गा कालेज के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष और ऐसे व्यक्तित्व जिन्होंने दुर्गा कालेज में पढ़कर उच्च पदों को सुशोभित किया उन सभी को भी विशेष रूप से आमंत्रित किया जा रहा है दुर्गा कालेज एलमूनि मीट में समारोह में पुरानी यादों को स्मरण करते हुए गीत संगीत के कार्यक्रम भी पूर्व छात्र छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किए जाएंगे सिर्फ छत्तीसगढ़ ही नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ के बाहर अन्य राज्यों में दुर्गा कालेज से पढ़कर व्यवसाय और अन्य कार्यों में बसे पूर्व छात्र भी बड़ी संख्या में 16 फरवरी के कार्यक्रम में सम्मिलित होने आयेंगे, दुर्गा कालेज एलुमनी मिट सम्पन्न करने हेतु टीम का गठन किया गया जो निम्नानुसार है।
 
शिक्षकगण पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष आमंत्रण टीम जग्गूसिंह ठाकुर, संजय शर्मा, अजय दानी, अमन झा मंच संचालन राजेश मिश्रा, योगेश अग्रवाल अमरजीत सिंह छाबड़ा अजय शर्मा राजकुमार राठी टेंट और भोजन व्यवस्था संतोष अग्रवाल, सत्यप्रकाश झुनझुनवाला, शिवरतन गुप्ता, अनिल छाटबार प्रचार प्रसार विजय हिषिकर रामावतार तिवारी राजकुमार राठी राजेश मिश्रा बैनर पोस्टर मोमेंटो अमरजीत सिंह छाबड़ा सत्यप्रकाश फोटो वीडियो अमरजीत सिंह संधू स्वागत समिति यशवंत अग्रवाल, जसबीर सिंह सलूजा, जयप्रकाश प्रकाश उपाध्याय, वसंत सेठिया, पूजा मोहिते, शोभा सोनी सांस्कृतिक कार्यक्रम अमन झा, विनय शर्मा, मोहम्मद रजी, कार्तिक गायकवाड, हरेराम शर्मा कोष संग्रह समिति संतोष अग्रवाल, वसंत सेठिया, अजय दानी, जसबीर सलूजा, जयप्रकाश उपाध्याय इसके अतिरिक्त महाविद्यालय के शिक्षकगण और पूर्व छात्र छात्राओं सहित पूरी टीम पूर्व छात्र छात्राओं के कार्यक्रम को सफल बनाने लगी हुई है।


Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3