एकता फाउंडेशन सामाजिक संगठन द्वारा बड़ोदे परिवार समाजसेवी सम्मान से अलंकृत

एकता फाउंडेशन सामाजिक संगठन द्वारा बड़ोदे परिवार समाजसेवी सम्मान से अलंकृत

एकता फाउंडेशन सामाजिक संगठन द्वारा बड़ोदे परिवार समाजसेवी सम्मान से अलंकृत

एकता फाउंडेशन सामाजिक संगठन द्वारा बड़ोदे परिवार समाजसेवी सम्मान से अलंकृत


नागपुर: एकता फाउंडेशन सामाजिक संगठन, नागपुर (महाराष्ट्र) के संस्थापक व अध्यक्ष डॉ. जय संजय रामटेके एवं ग्लोबल इंटरनेशनल फाउंडेशन टीम की संस्थापिका डॉ. मनीषा ठाकरे, नागपुर के द्वारा मध्यप्रदेश के जिला बैतूल के आमला शहर के मूलनिवासी मेहरा समाज और बड़ोदे परिवार के सभी साहित्यप्रेमियों जिसमें विशेषकर आदरणीय मनलाल बड़ोदे राधेप्रेम मेहरा (कवि/लेखक/समाजसेवी), श्रीमती प्रेमली बड़ोदे प्रेमश्री मेहरा (कवयित्री/लेखिका/समाजसेवी), डॉ. हरिदास बड़ोदे हरिप्रेम मेहरा (शिक्षक/कवि/लेखक/गीतकार/समाजसेवी), श्रीमती आरती बड़ोदे प्रियाश्री मेहरा (कवयित्री/लेखिका/समाजसेवी) आदि क्रमशः सभी सदस्यों को "सोशल वर्कर अवार्ड-2025" से गौरवांवित कर अलंकृत किया गया है।
                  
संगठन के द्वारा आदरणीय मनलाल बड़ोदे राधेप्रेम मेहरा (कवि/लेखक/समाजसेवी) को राष्ट्र व समाज में साहित्य लेखन कार्य के द्वारा उत्कृष्ट विचारधारा रखने पर भारतीय संविधान को साक्षी मानकर संवैधानिक मूलभूत अधिकारों पर कार्य करने हेतु "बैतूल जिला प्रभारी मध्यप्रदेश" का प्रतिनिधि मनोनित कर संगठन के द्वारा "नियुक्ति-पत्र" प्रदान कर सम्मानित करके अग्रिम उज्ज्वल भविष्य की अनंत शुभकामनाएं दी है।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3