ग्राम अरजपुरी में धूमधाम से मनाई गई होली जमकर उड़े रंग और गुलाल

ग्राम अरजपुरी में धूमधाम से मनाई गई होली जमकर उड़े रंग और गुलाल

ग्राम अरजपुरी में धूमधाम से मनाई गई होली जमकर उड़े रंग और गुलाल

ग्राम अरजपुरी में धूमधाम से मनाई गई होली जमकर उड़े रंग और गुलाल


क्षेत्र के प्रभावशाली युवा नेता पंकज जैन ने ग्रामीणों सहित क्षेत्रवासियों के साथ मनाया रंगोत्सव

MSC बॉटनी टॉपर गरुड़ साय मंडावी भी जमकर थिरके


बालोद (डौंडी लोहारा) - वनांचल ग्राम अरजपुरी में रंग, गुलाल और अबीर से एक- दूसरे को सराबोर करने की होड़ और होली के गीतों की मस्ती के साथ रंगों का त्योहार होली ग्राम अरजपुरी में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। क्या अमीर, क्या गरीब सभी एक ही रंग में नजर रहे थे। हर तरफ होली की धूम रही। बच्चे, बूढ़े,जवान सभी होली की मस्ती में रहे। 

हर समाज व उम्र के लोग मस्ती की रंग में रंग गए। एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाया। प्रेम व भाईचारे के साथ होली खेली व शुभकामनाएं दी। सभी चौक चौराहों पर लोग हर्ष और उल्लास के साथ होली मनाते नजर आए. कहीं डीजे की धुन पर युवा थिरकते दिखे तो कहीं फाग गीतों पर गांव के बुजुर्ग झूमते मिले।

क्षेत्र के प्रभावशाली युवा नेता पंकज जैन ने क्षेत्रवासियों एवं ग्रामीणों के साथ मिलकर होली मनाई,सबको रंग गुलाल लगाकर बड़े बुजुर्गों से आशीर्वाद लेते नजर आए,तो वहीं हमउम्र युवाओं के साथ गले मिलते नजर आए।
"आप" नेता पंकज जैन ने प्रदेश एवं क्षेत्रवासियों को बधाई देते हुए कहा कि रंगोत्सव होली के पावन अवसर पर सभी क्षेत्र एवं प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। हर्षोल्लास का यह पर्व एकता, प्रेम और सद्भाव का संदेश देता है। यह त्योहार भारत की अनमोल सांस्कृतिक विरासत का भी प्रतीक है। आइए, इस शुभ अवसर पर हम सब मिलकर छत्तीसगढ़ महतारी से प्रार्थना करते है,"छत्तीसगढ़ की माटी में उपजे धान पूरा प्रदेश में हरियाली के रंग भर दे,छत्तीसगढ़ महतारी के कोरा म जन्मे जम्मो वीर शहीद जवान के लाल रंग छत्तीसगढ़ में अमन चैन और सुख के रंग भर दे,खेत खलिहान नदिया जंगल प्रकृति से भरे अनगिनत रंग हमर छत्तीसगढ़ के मान बढ़ाए,हमर प्रदेश के जम्मों युवा, किसान,व्यापारी निरंतर प्रगति, समृद्धि और खुशियों के रंग से परिपूर्ण रहे।

ग्रामीणों के बीच होली की खुशियों के साथ गांव के युवा जिन्होंने MSC बॉटनी की पढ़ाई कर पूरे प्रदेश के टॉप 10 की लिस्ट में स्थान प्राप्त कर गांव का मान बढ़ाने की खुशी अलग से झलकी,MSC बॉटनी टॉपर गरुड़ साय मंडावी ने गांव के बुजुर्गों को रंग लगाते हुए आशीर्वाद लिया,तो वहीं गांव के युवाओं ने खुशी जाहिर करते हुए रंग गुलाल में सराबोर कर दिया।

सभी जमकर थिरकते नजर आए। MSC बॉटनी टॉपर गरुड़ साय मंडावी ने बधाई प्रेषित करते हुए कहा होली, विविधता का महोत्सव है ये भय, द्वेष, ईर्ष्या, नफ़रत और भेदभाव को मिटाने का त्योहार है। होली हमें रंगो की विविधता का आनंद लेने के लिए प्रेरित करती है। 

सभी प्रदेशवासियों एवं क्षेत्रवासियों को होली की हार्दिक शुभकामनाएँ और बधाई। 

आइये हम अपने बहु-सांस्कृतिक समाज को जीवंत रंगों, एकजुटता व भाईचारे की भावना से भर दें और सौहार्द व सद्भाव का एक बार फिर प्रण लें।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3