छत्तीसगढ़ कन्नौजे रजक समाज सेवा समिति परिक्षेत्र वेद पर सदा का वार्षिक सम्मेलन एवं संत गाडगे जयंती समारोह संपन्न
छत्तीसगढ़ कन्नौजे रजक समाज सेवा समिति परिक्षेत्र वेद पर सदा का वार्षिक सम्मेलन एवं संत गाडगे जयंती समारोह संपन्न
राष्ट्रीय रजक महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री विश्राम निर्मलकर मुख्य अतिथि के रूप में हुए उपस्थित समाज को संगठित होकर कार्य करने की किया अपील।
छत्तीसगढ़ कन्नौजे रजक समाज सेवा समिति वेद पर सदा परिक्षेत्र का 37 व वार्षिक सम्मेलन एवं संत गाडगे जयंती समारोह का आयोजन 22 मार्च को ग्राम महमंद के संत गाडगे परिसर में गरिमा में वातावरण में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री विश्राम निर्मलकर प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रीय रजक महासंघ छत्तीसगढ़ कार्यक्रम के अध्यक्षता श्री विमल रजक परिक्षेत्र अध्यक्ष वेद परिषद एवं विशिष्ट तिथि के रूप में संभागीय अध्यक्ष रामेश्वर निर्मलकर, संभागीय महासचिव गंगे लाल निर्मलकर, संभागीय कोषाध्यक्ष लोक नारायण निर्मलकर, जिला अध्यक्ष बिलासपुर नारद रजक, के साथ जिला एवं परिक्षेत्र के वरिष्ठ समाजसेवी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
समारोह के मुख्य अतिथि विश्राम निर्मल कर एवं अतिथियों के द्वारा संत शिरोमणि गाडगे महाराज जी के तैल चित्र पर दीप प्रज्वलित कर पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष श्री विश्राम निर्मलकर कहा संगठित समाज ही सर्वांगीण विकास कर सकता है समाज में नारी शक्ति की भूमिका महत्वपूर्ण है सामाजिक संगठनों में महिला प्रकोष्ठ बनाकर समाज के सर्वांगीण विकास में माता बहनों एवं युवतियां का सहयोग लेना होगा।
किसी भी समाज के विकास के लिए शिक्षा सबसे महत्वपूर्ण हथियार है शिक्षित समाज ही राष्ट्र के मुख्य धारा पर राष्ट्रहित में अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर सकता है इसलिए आवश्यक है कि समाज शिक्षा को प्रोत्साहन प्रत्येक स्तर पर करें।
"एक कहावत है की शिक्षा व शेरनी का दूध है जो पिएगा वह दहाड़े गा।"
संत शिरोमणि गाडगे महाराज जी के जीवन दर्शन को आत्मसात करके समाज के वातावरण को स्वच्छ बना करके समाज को सर्वांगीण विकास की दिशा में ले जाना होगा।
हमें गर्व है कि आज लोकप्रिय प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के द्वारा जो स्वच्छता अभियान पूरे देश भर में चलाया जा रहा है इसका शुभारंभ संत शिरोमणि गाडगे जी महाराज के द्वारा किया गया था। माननीय प्रधानमंत्री जी के स्वच्छता अभियान किस मिशन को रजक समाज को आगे बढ़ाने के लिए तन मन धन से जुड़कर देश की सेवा में समर्पित भाव से कार्य करना होगा।
समारोह को संभागीय अध्यक्ष श्री रामेश्वर निर्मलकर ने संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं की भागीदारी समाज हित में अति आवश्यक है सभी युवा के समाज हित में अपना योगदान प्रदान करें।
जिला अध्यक्ष नारद रजक जी ने समाज को आगे बढ़ाने के लिए समाज के हर धार्मिक सामाजिक राजनीतिक कार्यक्रमों में भागीदारी निभाते हुए नेतृत्व क्षमता का विकास करने के अपील किया।
परी क्षेत्रीय अध्यक्ष श्री विमल रजक ने समाज के सर्वांगीण विकास में परिक्षेत्र स्तर पर किए जा रहे कार्यक्रम का पूर्ण विवरण समाज के समक्ष रखें।
कन्नौजे रजक समाज सेवा समिति कुरुक्षेत्र वेद परिषद के द्वारा समाज के निर्वाचित पंच सरपंच जनपद जिला एवं जनप्रतिनिधियों का अंग वस्त्र प्रशस्ति पत्र एवं श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया
साथ ही शिक्षा समाज के प्रतिभावान छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रदेश अध्यक्ष विश्राम निर्मलकर द्वारा अपने पिता स्वर्गीय गुना राम निर्मलकर की स्मृति में कक्षा दसवीं एवं 12वीं में मेरिट सूची में स्थान प्राप्त करने वाले समाज के प्रतिभाओं का सम्मान प्रशस्ति पत्र एवं नगद राशि 3100, 2100 एवं 1100 देकर मुख्य अतिथि के द्वारा सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का सफल संचालन परिक्षेत्र सचिव मनहरण निर्मलकर एवं उपाध्यक्ष वेद राम निर्मलकर जी के द्वारा किया गया अतिथियों का का सम्मान शाल श्रीफल एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में परिक्षेत्र वेद परिषद के समस्त पदाधिकारी ग्राम महमंद के पदाधिकारी का योगदान सराहनी रहा।
उपरोक्त जानकारी कन्नौजे रजक समाज सेवा समिति परिक्षेत्र अध्यक्ष श्री विमल रजक ने दी।