तिल्दा नेवरा: नगर पालिका अध्यक्ष ने किया पीआईसी का गठन, रानी जैन, ईश्वर यदु को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी
तिल्दा नेवरा: नगर पालिका अध्यक्ष ने किया पीआईसी का गठन, रानी जैन, ईश्वर यदु को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी
नगर पालिका अध्यक्ष चंद्रकला वर्मा ने अपने पीआईसी का गठन किया है जिसमें रेलवे लाइन के उस पार के सभी भाजपा पार्षदों को पीआईसी का प्रमुख बनाकर दायित्व सौंपा गया है।
जल कार्य विभाग वार्ड 20 के पार्षद संतोष यदु को दिया गया है। आवास एवं पर्यावरण का कार्य प्रमुख वार्ड 2 के पार्षद विनोद नेताम को दिया गया, इसी तरह से स्वास्थ्य, चिकित्सा विभाग एवं शिक्षा विभाग का दायित्व वार्ड 21 को पार्षद रानी सौरभ जैन को दिया गया है।
विधि व सामान्य प्रशाशन विभाग पार्षद राजकुमार गेंदें को दिया गया है। महिला एवं।बाल कल्याण विभाग वार्ड 22 के पार्षद ग्वालिन बाई कोसले को दिया गया है।
वहीं राजस्व विभाग, लोकनिर्माण विभाग , बाजार विभाग का दायित्व वार्ड 1 के पार्षद ईश्वर यदु को दिया गया है।
बता दे सक्रिय पार्षद की भूमिका निभाने वाले श्रीमती रानी सौरभ जैन एवं पार्षद ईश्वर यदु को प्रमुख विभागों को जिम्मेदारी दी गई है।
दोनों पार्षदों ने कहा कि अपने अपने विभागों का दायित्व ईमानदारी पूर्वक जनता के हित में निभाएंगे एवं जनता के विश्वास पर खरे उतरेंगे