कन्या विवाह प्रोत्साहन राशि के तहत पार्षद गिरिजेश गुप्ता ने दिया 11 हजार की राशि,,,,मुस्लिम समुदाय के लोगो के घर पहुंच दी ईद की भी बधाई

कन्या विवाह प्रोत्साहन राशि के तहत पार्षद गिरिजेश गुप्ता ने दिया 11 हजार की राशि,,,,मुस्लिम समुदाय के लोगो के घर पहुंच दी ईद की भी बधाई

कन्या विवाह प्रोत्साहन राशि के तहत पार्षद गिरिजेश गुप्ता ने दिया 11 हजार की राशि,,,,मुस्लिम समुदाय के लोगो के घर पहुंच दी ईद की भी बधाई

कन्या विवाह प्रोत्साहन राशि के तहत पार्षद गिरिजेश गुप्ता ने दिया 11 हजार की राशि,,,,मुस्लिम समुदाय के लोगो के घर पहुंच दी ईद की भी बधाई


बालोद: बालोद नगर पालिका चुनाव के पूर्व वार्ड 18 में पार्षद प्रत्याशी के रूप में अपना वचन पत्र जारी करते हुए वार्ड के किसी भी समुदाय के गरीब परिवार के कन्या विवाह पर 11 हजार की राशि देने के अपने वादे को चुनाव जीतकर पूरा करते हुए आज वार्ड 18 के पार्षद गिरिजेश गुप्ता ने अपने वार्ड के नकुल यादव की सुपुत्री सौ.का. दीप्ति यादव को उनके विवाह पूर्व घर जाकर बधाई दी एवं नकद 11 हजार की राशि प्रदान की दीप्ति यादव के विवाह अवसर पर आए परिजनों एवं रिश्तेदारों ने पार्षद गिरिजेश गुप्ता के इस उल्लेखनीय कार्य की प्रशंसा करते हुए उन्हें बधाई दी वहीं ईद के पवित्र त्योहार पर पार्षद गिरिजेश गुप्ता ने अपने वार्ड में निवासरत सभी मुस्लिम परिवारों को घर जाकर बधाई दी इस अवसर पर उनके साथ वार्ड के भाजपा युवा नेता जागेश्वर ढीमर मनोज चंद्राकर लोमस कौशल अनिता पैकरवार देवकी यादव राज बाई गणेशी यादव दीपिका यादव कुमारिबाई यादव एवं वार्ड के अन्य वरिष्ठ जन शामिल थे।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3