विश्वकर्मा समाज आग और लोहे से जूझकर फौलाद को भी मनचाहा आकार देने में सक्षम है : तारणी पुष्पेंद्र चंद्राकर
विश्वकर्मा समाज आग और लोहे से जूझकर फौलाद को भी मनचाहा आकार देने में सक्षम है : तारणी पुष्पेंद्र चंद्राकर
झरिया लोहार विश्वकर्मा समाज गुंडरदेही के ब्लॉक स्तरीय अधिवेशन में पहुँची जिला पंचायत अध्यक्ष
बालोद :- झरिया लोहार विश्वकर्मा समाज गुंडरदेही द्वारा ग्राम माशूल में एक दिवसीय ब्लॉक स्तरीय महासम्मेलन एवं युवक युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें समाजजनों ने भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष तारणी पुष्पेंद्र चंद्राकर, जिला पंचायत सदस्य कांति सोनेश्वरी, जनपद पंचायत अध्यक्ष पुरुषोत्तम चंद्राकर, ठाकुरराम चंद्राकर भाजपा जिला उपाध्यक्ष बालोद, जनपद सदस्य गुलशन साहू सहित पूरे जिलेभर के समाजजन शामिल हुए। मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष तारणी पुष्पेंद्र चंद्राकर ने संबोधित कर कहा कि लोहार समाज सबसे कर्मठ समाज है। जो आग और लोहे से जुझ कर फौलाद को भी मनचाहा आकार देेने में सक्षम हैं। यह स्वाभीमानी और परिश्रमी समाज हैं। भगवान विश्वकर्मा जी इस जगत के आदि अभियंता हैं जिनका इस संसार के सृजन में महत्वपूर्ण भूमिका रही है। विश्वकर्मा समाज की एकजुटता और अखंडता के लिए हम हमेशा प्रयासरत रहेंगे । हम चाहते हैं कि समाज के लगातार उत्थान हो, जितना भी लोहार समाज के लोग यहाँ निवासरत हैं उनको जोड़ने का प्रयास इस सम्मेलन के माध्यम से सफल होगा। संख्याबल में विश्वकर्मा समाज भले ही कम हो लेकिन विश्वकर्मा समाज कमजोर नहीं है बल्कि ये संसार के निर्माण में सबसे ज्यादा योगदान देने वाला समाज है,केवल उन्हें जागृत होने की आवश्यकता है, लोहार समाज और भगवान विश्वकर्मा के आशीर्वाद से मै जिला पंचायत के अध्यक्ष बनी हूँ। आपके समाज के विकास के लिए निरंतर योगदान देते रहेंगे। कार्यक्रम को अन्य अतिथियों ने भी संबोधित किया।
इस दौरान प्रमुख रूप से लौह शिल्प बोर्ड के अध्यक्ष लोचन विश्वकर्मा,पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष आर एस विश्वकर्मा,समाज के प्रदेश अध्यक्ष धनीराम विश्वकर्मा,भाजपा मंडल अध्यक्ष युवराज मारकन्डे,पूर्व सांसद प्रतिनिधि थानसिंह मंडावी,सरपंच पेमीन साहू, कोमल विश्वकर्मा अध्यक्ष झरिया विश्वकर्मा समाज बालोद, संरक्षक हेमलाल विश्वकर्मा,लीलाधर विश्वकर्मा, व्यासनारायण विश्वकर्मा,राजकुमार विश्वकर्मा, अवधराम विश्वकर्मा,पोशुराम विश्वकर्मा सहित झरिया लोहार विश्वकर्मा समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।