दल्लीराजहरा/ माँ झरन मैय्या मंदिर व जनकल्याण समिति एवं माँ झरन मैय्या महिला समिति के तत्वाधान में होली मिलन समारोह एवं सम्मान समारोह का आयोजन

दल्लीराजहरा/ माँ झरन मैय्या मंदिर व जनकल्याण समिति एवं माँ झरन मैय्या महिला समिति के तत्वाधान में होली मिलन समारोह एवं सम्मान समारोह का आयोजन

दल्लीराजहरा/ माँ झरन मैय्या मंदिर व जनकल्याण समिति एवं माँ झरन मैय्या महिला समिति के तत्वाधान में होली मिलन समारोह एवं सम्मान समारोह का आयोजन

दल्लीराजहरा/ माँ झरन मैय्या मंदिर व जनकल्याण समिति एवं माँ झरन मैय्या महिला समिति के तत्वाधान में होली मिलन समारोह एवं सम्मान समारोह का आयोजन

दल्लीराजहरा/  माँ झरन मैय्या मंदिर व जनकल्याण समिति एवं माँ झरन मैय्या महिला समिति के तत्वाधान में दिनांक 24/3/2025 को रात्रि 8 बजे होली मिलन समारोह एवं सम्मान समारोह का आयोजन रखा गया था जिसमें नवनिर्वाचित नगरपालिका अध्यक्ष तोरण लाल साहू जी वार्ड नं 10 की पार्षद मालती निषाद, वार्ड नं 11 के पार्षद निर्मल पटेल वार्ड नं12 की पार्षद मोनिका साहू,वार्ड नं 18 की पार्षद अरुणा रामटेके ने अपनी उपस्थिति प्रदान की सभी अतिथियों का समिति के द्वारा शाल श्रीफल से स्वागत किया गया।

सर्वप्रथम नगरपालिका अध्यक्ष तोरण लाल साहू एवं वार्ड पार्षदों ने प्राकृतिक झरनों के जलकुंडों का निरीक्षण किया समिति के संरक्षक व मंदिर प्रभारी रमेश मित्तल ने जलकुंडों को संरक्षण करने के नए जलकुंड की टंकी का निर्माण कर इसके चारों ओर वाल निर्माण के साथ साथ मंदिर के सामने मुख्य मार्ग पर प्रवेश द्वार, सामुदायिक भवन, सांस्कृतिक कला मंच एवं श्रद्धालुओं के लिए शौचालय निर्माण की मांग रखी गई जिस पर अध्यक्ष महोदय ने सभी मांगो को पूरा करने का आश्वासन प्रदान किया।

कार्यक्रम का प्रारंभ होली के फाग गीत से प्रारंभ हुआ इसमें वार्ड नं 12 की माँ झरन मैय्या रामायण मंडली की महिलाओं चंपा बाई साहू, मनभा बाई, ललिता विश्वकर्मा, के साथ साथ वार्ड नं 18 के रामधुनी समिति के भुनेश्वर निर्मलकर, कांति गाड़ा, रामस्वरूप देवांगन भगऊँ राम निषाद,महेश सहारे सहित अन्य सदस्यों ने जबरदस्त शमा बांधकर पूरे कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया गया।

कार्यक्रम में रमेश मित्तल ने अपने उदबोधन में बताया कि हमारी समिति का गठन वर्ष 2005 में हुआ था तबसे निरन्तर हमारी समिति पूजा पाठ के साथ साथ मंदिर का नवनिर्माण लगातार कर रही है प्रतिवर्ष दीपावली, होली मिलन समारोह का आयोजन करते आ रहे है मंदिर में तीन प्रमुख त्योहार का आयोजन होता है चैत्र नवरात्रि, क्वार नवरात्रि,महाशिवरात्रि जिसमें विशाल भंडारा कराया जाता है इसके साथ साथ सावन मास में सभी कावड़ियों का स्वागत सत्कार कर स्वल्पाहार रखा जाता है उन्होंने यहाँ के प्राकृतिक झरनों को बचाने के लिए लगातार शासन, प्रशासन एवं बीएसपी प्रबंधन से मिलकर मांग कर रहे है वही पुरानी मांगो से नवनिर्वाचित अध्यक्ष को अवगत करवाया गया है।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नवनिर्वाचित नगरपालिका अध्यक्ष ने कहा कि मुझे यहां आकर बहुत ही अच्छा लगा ऐसे आयोजन से सदभाव बढ़ता है लोग एक दूसरे से जुड़ते हैं यहां की मांगो से में अवगत हु ओर लगातार प्रयास किया जा रहा है बहुत ही जल्दी में इसके लिए जिलाधीश महोदय से मिलकर यहां के जलकुंड से वार्डो में पानी मिले ऐसा प्रयास किया जायेगा एवं पूरे नगर का चहुमुंखी विकास किया जायेगा ।


होली मिलन समारोह में समिति में निरंतर सेवा देने वाले अमेरिका बाई विश्वकर्मा, सुखबती साहू एवं गोपाल यादव ,हीरे रावटे का शाल श्री फल से नगरपालिका अध्यक्ष तोरण लाल साहू एवं पार्षदों ने किया इस अवसर पर रमेश मित्तल, महेश सहारे, सोहन भारद्वाज, ठाकुर राम रावटे, मनीष पाठक, अमेरिका बाई विश्वकर्मा, सुखबती साहू, चमेली यादव, मंजू साहू, ललिता विश्वकर्मा, मुस्कान साहू, पार्वती विश्वकर्मा, देवा बाई विश्वकर्मा, लष्मी साहू, राकेश देवांगन, नीलेश श्रीवास्तव, सुधीर रंगारी, गोपाल यादव, हीरे रावटे, अमित सुखदेव, भालू ठाकुर सहित सैकड़ों की संख्या में महिलाएं पुरूष बच्चे उपस्थित थे समिति के द्वारा सभी अतिथियों एवं सदस्यों के लिए भोजन की व्यवस्था रखी गई थी कार्यक्रम के पश्चात सभी ने भोजन ग्रहण किया मंच संचालन अध्यक्ष महेश सहारे ने किया ।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3