नातिन धोबिन दाई मंदिर में ज्योति कलश की स्थापना तैयारी बैठक कृष्ण कुमार निर्मलकर स्मृति उद्यान में कल
नातिन धोबिन दाई मंदिर में ज्योति कलश की स्थापना तैयारी बैठक कृष्ण कुमार निर्मलकर स्मृति उद्यान में कल
रायपुर: प्रतिवर्षनुसार इस वर्ष भी राजधानी के नातिन धोबिन दाई मंदिर में मनोकामना ज्योति कलश की स्थापना की जाएगी जिनका शुभारंभ मंदिर के पुजारी, पंडा, बैगा, समाज के पदाधिकारी के उपस्थिति में धोबी समाज के प्रदेश अध्यक्ष सूरज निर्मलकर करेंगे। राजधानी के अध्यक्ष वरुण निर्मलकर ने बताया इच्छुक श्रद्धालु ज्योति कलश हेतु निर्धारित ₹501 जमा कर स्थान सुरक्षित कर सकते हैं। बोरिया खुर्द में प्रतिदिन जसगान का आयोजन किया जाता है और इस वर्ष कलश यात्रा भी निकालने की तैयारी है। नवरात्र पर्व को ऐतिहासिक बनाने के लिए तैयारी बैठक कृष्ण कुमार निर्मलकर स्मृति गार्डन बोरिया खुर्द में कल दोपहर 1:00 बजे आयोजित है, जिसमें सभी पदाधिकारी और सक्रिय समाज जनों के विचार सुने जाएंगे।