तिल्दा नेवरा: चिचोली के पंजाबी ढाबा में अवैध शराब बेचते ढाबा संचालक हुआ गिरफ्तार
एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की टीम को सूचना मिली कि तिल्दा ब्लॉक के खरोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चिचोली स्थित पंजाबी ढाबा में भारी मात्रा में अवैध शराब रखकर बिक्री किया जा रहा है। सूचना पर खरोरा थाना को अवगत करा संयुक्त टीम द्वारा ढाबा में छापा मारकर ढाबा संचालक अमरपाल सिंह चावला पिता हरबंश सिंह चावला 52 वर्ष मूल निवासी रायपुर, वर्तमान पता पंजाबी ढाबा चिचोली निवासी को गिरफ्तार कर उसके काउंटर से 37 पौवा देशी मदिरा मसाला, 8 पौवा गोवा अंग्रेजी शराब, 6 पौवा विस्की अंग्रेजी, 2 पौवा आईबी अंग्रेजी, एक बॉटल आरएस अंग्रेजी शराब एवं बिक्री रकम 48 हजार रुपए नगद जप्त किया गया।
खरोरा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। बता दे खरोरा सहित तिल्दा नेवरा छेत्र में जमकर अवैध शराब की बिक्री की जा रही है। सुबह से देर रात तक अवैध शराब परोसा जा रहा है। आबकारी विभाग कोई कार्रवाई नहीं करता जिसके चलते ऐसे लोगो के हौसला बुलंद है।