शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम ग्राम पंचायत रजनकटा..
खरोरा:- ग्राम पंचायत रजनकटा में सरपंच एवं पंच का शपथ ग्रहण समारोह का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। प्रथम सम्मेलन एवं शपथ ग्रहण, पदभार ग्रहण समारोह कार्यक्रम के पूर्व गणमान्य नागरिकों के द्वारा भारत माता एवं छतीसगढ महतारी के तैल चित्र पर पूजा अर्चना की गई, ततपश्चात पंचायत प्रतिनिधियों का ग़ुलाल लगाकर एवं श्री फल भेंट कर सभी का सम्मान किया गया। पंचायत सचिव द्वारा शपथ दिलाया गया।
तत्पश्चात हरिकृष्ण भार्गव द्वारा अपने उदबोधन में कहा कि ग्राम पंचायत के सभी पंचायत प्रतिनिधि एवं ग्राम विकास समिति के पदाधिकारी मिलकर एक जुटता के साथ ग्राम के विकास में सहयोग करें तथा शिक्षा के प्रति लोगो को जागरूक करे, नशा मुक्ति अभियान चलाने एवं कई मुद्दों पर अपना विचार व्यक्त किया। नव निर्वाचित सरपंच तेजकुंवर किशन कंडरा ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि मैं सभी जनता का आभार व्यक्त करती हूं कि आप सभी के आशीर्वाद से मुझे सरपंच बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। मैं अपने ग्राम पंचायत में मूलभूत सुविधाएं जिसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली सड़क, राशन, रोजगार के अवसर को आप सभी के प्रयास से मिलजुलकर पूरा करेंगे औऱ अपने ग्राम पंचायत को विकसित और अग्रणी बनाएंगे।
कार्यक्रम में नवनिर्वाचित सरपंच तेजकुंवर किशन कंडरा, पंच गण,- द्रोण साहू, हेमलता दीवान, खोमेस्वरी साहू, गीता यादव, अंजू निषाद, ओमप्रकाश, देमिन दीवान, लेखराम, पूरन निषाद, मिलन पटेल, वीणा कंडरा, सोमनाथ ध्रुव, वीणा साहू, बीरेंद्र कश्यप, सविता कश्यप, एवं ग्राम के गणमान्य नागरिक जगत राम साहू जी (रिटायर्ड शिक्षक), हरिकृष्ण भार्गव, शेष नारायण साहू , डॉ श्रवण साहू, मोहन साहू, गिरवर साहू, लीलेश्वर, रेखराम साहू, हीरालाल, बिषहत साहू, योगेश, सुनील, सुरेश,, गुलाब यादव, जयराम साहू, छबि राम, ईस्वर निर्मलकर, केशर कंडरा, केंवरा साहू, हुलसी यादव, योगिता निर्मलकर, इंद्रा भार्गव, ऊषा साहू, भारती पटेल, लता साहू, सफल मंच संचालक भीखम निषाद, हुकुम निषाद ने किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।