तिल्दा नेवरा: तिल्दा नेवरा नगर पालिका में शपथ ग्रहण कार्यक्रम, मंत्री हुए शामिल, कार्यक्रम में रहा अव्यवस्था का आलम
तिल्दा नेवरा: तिल्दा नेवरा नगर पालिका में शपथ ग्रहण कार्यक्रम, मंत्री हुए शामिल, कार्यक्रम में रहा अव्यवस्था का आलम
आज देर शाम तिल्दा नेवरा नगर पालिका परिषद में शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें भारी अव्यवस्था का आलम देखने को मिला, कार्यक्रम में अतिथि के रूप में मंत्री टंक राम वर्मा, धरसीवां विधायक अनुज शर्मा, पर्यवेक्षक संतोष उपाध्याय आदि उपस्थित हुए। नवनिर्वाचित अध्यक्ष चंद्रकला वर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया। फिर सर्वप्रथम अध्यक्ष का शपथ ग्रहण कराया गया फिर पार्षदों को शपथ दिलाई गई।
कांग्रेसी पार्षदों व कांग्रेसियों ने किया कार्यक्रम का बहिर्गमन
उक्त शपथ ग्रहण कार्यक्रम का सभी कांग्रेसी पार्षदों ने विरोध कर कार्यक्रम का बहिष्कार कर दिया। उनका कहना था कि 5 बजे का समय दिया गया है और 6 बज रहा है, कांग्रेसियों ने अध्यक्ष प्रत्याशी लक्ष्मीनारायण वर्मा एवं नेता प्रतिपक्ष विजय सोनू मारखंडे के नेतृत्व में एसडीएम से बात कर उनसे कहा कि सीएमओ कार्यालय में कांग्रेसी पार्षदों को पहले शपथ दिला दी जाए फिर कार्यक्रम होता रहे, भारी किचकिच के बाद एसडीएम ने ऐसा करने से मना कर दिया , जिसके बाद सभी कांग्रेसी पार्षद व कांग्रेसी वहां से चले गए। बाद में देर शाम एसडीएम आशुतोष देवांगन ने सभी 5 कांग्रेसी पार्षदों को बुलवाकर अलग से सीएमओ कार्यालय में शपथ दिलवाई।
फ्लैक्स में किसी भी भाजपा पार्षदों का फोटो नहीं
शपथ ग्रहण कार्यक्रम के लिए कार्यक्रम स्थल पर बड़े बड़े फ्लैक्स लगवाए थे जिसमें पालिका अध्यक्ष का फोटो तो लगाया गया लेकिन भाजपा के 12 पार्षदों में किसी भी पार्षद का फोटो नहीं लगाया गया जो काफी चर्चा का विषय रहा।
पत्रकारों के लिए बैठने की व्यवस्था नहीं
कार्यक्रम स्थल पर पत्रकारों के बैठने के लिए पत्रकार दीर्घा का पोस्टर तो लगा दिया गया लेकिन वहां पर दूसरे लोग बैठ गए और पत्रकारों को बैठने के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई जिसके चलते अधिकांश पत्रकारो ने काफी रोष व्यक्त किए और कार्यक्रम स्थल से चले गए।
साथ ही कार्यक्रम में भीड़ भी नहीं दिखी जो भी चर्चा का विषय रहा।