तिल्दा नेवरा: चाकू से पेट में मारकर चोट पहुॅचाने वाला युवक हुआ गिरफ्तार
गत दिनों रात्रि करीब 08ः30 बजे प्रार्थी मंतराम वर्मा के बेटे बहु घर के बाहर गली में घरेलू बात को लेकर वाद विवाद लडाई झगडा हो रहे थे जिसे प्रार्थी समझा बुझा रहा था, उसी समय आरोपी उमेश कुमार निषाद पिता रामू निषाद उम्र 24 वर्ष नेवरा निवासी ने आकर प्रार्थी को अपने बेटे बहु को समझा नही सकते हो कहकर मां बहन की गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर चाकू से पेट में मारकर भाग गया ।
रिपोर्ट पर नेवरा पुलिस ने अपराध कायम कर आरोपी को अपने घर में होने की मुखबिर से सूचना मिलने पर धारा 296,115(2), 351(2), 118(1), बीएनएस के तहत गिरफ्तार किया गया तथा आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू को जप्त किया गया है। आरोपी को ज्यूडिशियल रिमाण्ड हेतु न्यायालय रवाना किया गया।