तिल्दा नेवरा: होली पर्व पर नेवरा थाना में शांति समिति की बैठक आहूत

तिल्दा नेवरा: होली पर्व पर नेवरा थाना में शांति समिति की बैठक आहूत

तिल्दा नेवरा: होली पर्व पर नेवरा थाना में शांति समिति की बैठक आहूत

तिल्दा नेवरा: होली पर्व पर नेवरा थाना में शांति समिति की बैठक आहूत


 नेवरा थाना परिसर में होली पर्व पर शांति समिति की बैठक आहूत की गई। बैठक एसडीएम आशुतोष देवांगन, थाना प्रभारी सत्येंद्र सिंह श्याम, तहसीलदार ज्योति मसीयारे, नायब तहसील विपिन पटेल , बिजली विभाग के अधिकारी आदि के नेतृत्व में आहूत की गई।

बैठक में होली पर्व शांति पूर्वक मनाने अपील की गई। जबरदस्ती किसी पर भी रंग गुलाल नहीं लगाने, मुखौटे पहनकर , तेज आवाज में किसी को परेशान नहीं करने, छेड़छाड़ नहीं करने, तीन सवारी दोपहिया वाहन में नहीं चलने आदि मुद्दों पर चर्चा की गई। साथ ही थाना प्रभारी ने कहा कि हुड़दंगियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 

एसडीएम आशुतोष देवांगन ने कहा कि होलिका दहन सावधानी पूर्वक करें, बिजली की तार को बचाकर होलिका दहन करें। सौहाद्र पूर्ण वातावरण में होली का पर्व मनाएं।

बैठक में जनप्रतिनिधिगण, सरपंच, पंच , व्यापारीगण, गणमान्यजन आदि उपस्थित थे।


श्री दिलीप वर्मा जी की खबर 

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3