बेमेतरा :- कम लागत में उचित भण्डार को वैज्ञानिक विधि - (ZECC) शून्य ऊर्जा शीतलन कक्ष

बेमेतरा :- कम लागत में उचित भण्डार को वैज्ञानिक विधि - (ZECC) शून्य ऊर्जा शीतलन कक्ष

बेमेतरा :- कम लागत में उचित भण्डार को वैज्ञानिक विधि - (ZECC) शून्य ऊर्जा शीतलन कक्ष

बेमेतरा :- कम लागत में उचित भण्डार को वैज्ञानिक विधि - (ZECC) शून्य ऊर्जा शीतलन कक्ष


मेघू राणा बेमेतरा/साजा - उद्यानिकी महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, साजा, बेमेतरा के उद्यानिकी कृषक रोहित सिंह राजपूत जी को प्याज के भण्डार की समस्या के निराकरण हेतु महाविद्यालय के अधिष्ठाता,डाक्टर . पी.के. तिवारी जी के द्वारा कम लागत में उचित भण्डार की वैज्ञानिक विधि (Zero Energy Cool Chamber) का सुझाव दिया गया। 

 (Zero Energy Cool Chamber) उद्यानिकी से प्राप्त उत्पादनों के भण्डार के लिए एक कम लागत वाला चेंबर है। इसे खेत में ही निर्मित किया जा सकता है। जिसमें फलों, सब्जियों तथा फूलों को भण्डारित कर ताजा रख सकते है। 

इससे हमें इन उपजों के विपणन में लाभ पहुँचता है
इन जीरो एनर्जी कूल चैंबर का निर्माण ईट, रेत, बांस, पुआव, बोरे से आसानी से किया जा सकता है। इस चेम्बर का तापमान 10-15 ͦc तक रहना है। साथ ही इसकी नमी को 90% तक बनाई रखी जा सकती है। इसके निर्माण के लिए एक ऊँची भूमि का चयन कर 165 सेमी. X 115 सेमी. X 165 सेमी. की एक ईट की जमीन तैयार कर 67.5 सेमी. की ऊँचाई तक एक दोहरी दीवार बनाएं, जिसमें 7.5 सेमी. की खाली जगह को महीन रेत से भरकर पानी से दिन में दो बार भिगों दे।
चेंबर के छत निर्माण के लिए बांस की पट्टी, पुआल को 165 सेमी. X 115 सेमी. का निर्माण करे । फलों तथा सब्जियों का छिद्रित प्लास्टिक क्रेट में रखकर उसे चैम्बर में रखे। जिससे फसल सामान्य अवस्था की तुलना में अधिक बाजार मूल्य प्राप्त होगा।

इसमें मुख्य रुप से ज़िला यवमोर्चा मीडिया प्रभारी अभिषेक शर्मा महाविद्यालय के डाॅ. पूर्णेन्द्र कुमार साहू, डाॅ. वेधिका साहू, श्रीमती मनीषा कश्यप,डाॅ. अभिषेक शोरी उपस्थित रहें।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3