तिल्दा नेवरा: रायपुर में छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज का महाधिवेशन, स्थल निरीक्षण व चर्चा
आगामी 13 व 14 अप्रैल को छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज का महाधिवेशन रायपुर राज में आयोजित है। कार्यक्रम इनडोर स्टेडियम में किया जाएगा।
आज शुक्रवार को रायपुर इन्डोर स्टेडियम स्थल निरिक्षण किया गया जिसमें छत्तीसगढ मनवा कूर्मी समाज के केन्द्रीय अध्यक्ष खोडस राम कश्यप, महामंत्री यशवंत सिंह वर्मा , कोषा अध्यक्ष जोगेश्वर बघेल , सचिव संतोष आडील, केन्द्रीय महाविघालीण अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह वर्मा , केन्द्रीय महिला अध्यक्ष सरिता बघेल, महामंत्री श्रद्धा नायक, केन्द्रीय युवा अध्यक्ष चंन्द्रकान्त वर्मा, केन्द्रीय सलाहकार के पी नायक, रायपुर राज प्रधान जगेश्वर वर्मा, आदि उपस्थित हुए व कार्यक्रम के लिए विस्तृत चर्चा की गई।
वहीं सात अप्रैल को रायपुर मे प्रेस वार्ता, केन्द्रीय व राज कार्यकारिणी की बैठक आयोजित किया जाएगा साथ ही समाज को जागृत करने 10 अप्रैल को सभी राज के सहयोग से युवा व महिला बाईक रैली का आयोजन किया जाएगा।
महाधिवेशन में समाज द्वारा सामूहिक विवाह भी आयोजित किया जाएगा जिसके विषय में भी चर्चा की गई।