"मोदी की गारंटी पर अमल नहीं होने से नाराज पंचायत सचिव करेंगे 18 मार्च से अनिश्चितकालीन आंदोलन
खरोरा:- विधानसभा निर्वाचन 2024 में भारतीय जनता पार्टी द्वारा अपने संकल्प पत्र (मोदी की गारंटी) पर उल्लेख किया गया था यदि प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनती है तो आने वाले 100 दिनों के भीतर मोदी की गारंटी के तर्ज पर पंचायत सचिवों को शासकीय कारण का सौगात दिया जाएगा । भारतीय जनता पार्टी की सरकार सरकार गठन के 7 महीना पश्चात् 7 जुलाई को पंचायत सचिवों की स्थापना दिवस के अवसर पर राजधानी रायपुर के इंडोर स्टेडियम में विशाल आभार एवं आशीर्वाद समारोह का आयोजन किया गया था जिसमें प्रदेश सरकार के मुखिया विष्णु देव साय पंचायत मंत्री विजय शर्मा पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी रजवाड़े एवं मोदी की गारंटी संकल्प पत्र के अध्यक्ष विजय बघेल उपस्थित थे जिसमें सभी अतिथियों द्वारा प्रदेश पंचायत सचिवों की एक सूत्रीय मांग शासकीय कारण को जायज ठहराते हुए मंच में घोषणा किया गया था कि पंचायत सचिव की एक सूत्रीय मांग शासकीय करण जायज है शासकीय करण के लिए एक कमेटी गठित की जाएगी जो एक महीने में अपनी रिपोर्ट देने के पश्चात आदेश कर दिया जाएगा पंचायत सचिव संघ जनपद तिल्दा नेवरा ब्लॉक इकाई अध्यक्ष भरत वर्मा एवं ब्लॉक संगठन सचिव कोमल प्रसाद साहू द्वारा जानकारी दिया गया कि घोषणा के पश्चात् 7 महीना बीत जाने के बाद भी आज तक ना तो गठित कमेटी की जानकारी दी गई और नहीं किसी भी प्रकार का आदेश प्रसारित किया गया और ना ही "बजट सत्र के दौरान पंचायत सचिवों को किसी प्रकार की सौगात दी गई इस प्रकार मोदी के गारंटी वाली संकल्प पत्र पर छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा किसी प्रकार की ध्यान नहीं दिया गया मोदी की गारंटी में दिए गए संकल्प पत्र के आधार पर 100 दिनों में मांग पूर्ण करने वाले सरकार 400 दिन बीत जाने के बाद भी किसी प्रकार का सकारात्मक पहल नहीं किए जाने से क्षुब्ध होकर छत्तीसगढ़ प्रदेश पंचायत सचिव संघ द्वारा प्रांतीय आह्वान पर 17 मार्च 2025 को विधानसभा घेराव एवं 18 मार्च 2025 से जनपद पंचायत मुख्यालय में अनिश्चितकालीन आंदोलन करने का निर्णय लिया गया है यदि छत्तीसगढ़ प्रदेश पंचायत सचिव की एक सूत्रीय मांग शासकीय कारण को 31 मार्च तक पूर्ण नहीं की जाती है तो 1 अप्रैल को मंत्रालय का घेराव किया जाने का निर्णय लिया गया है प्रदेश पंचायत सचिव संघ के प्रांतीय आह्वान पर तैयार की गई रूपरेखा संबंधित ज्ञापन मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद तिल्दा, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व तिल्दा , थाना प्रभारी तिल्दा को सौंपा गया । जिसमें रायपुर प्रदेश पंचायत सचिव संघ के ब्लॉक अध्यक्ष भरत वर्मा ,ब्लॉक उपाध्यक्ष होरी लाल वर्मा,जिला मीडिया प्रभारी एवं संगठन सचिव कोमल प्रसाद साहू, जिला प्रवक्ता चिंतामणि साहू,जिला महामंत्री भीखम कन्नौजे,जिला संगठन मंत्री ललित चंद्राकर,जिला संयोजक शिवचरण वर्मा, विष्णु देवांगन सहित जनपद पंचायत तिल्दा के पंचायत सचिव खेशराम साहू,ललित गुप्ता, सुखदेव पाठक,सुरेश पठारे, सुंदर ध्रुव,अवध वर्मा, राजकुमार साहू मुख्य रूप से उपस्थित थे।