खरोरा में शिव पुराण का भव्य आयोजन
खरोरा: शिव पुराण सेवा समिति राधा कृष्ण मंदिर वार्ड नंबर 2 के तत्वावधान में तिल्दा रोड खरोरा मे भव्य शिव महापुराण कथा का आयोजन किया गया है। जिसमें कथा व्यास पंडित श्री सुरेश कुमार शर्माजी करियादामा चौक खरोरा के द्वारा कथा प्रवचन किया जाएगा। लंबे समय के बाद शिव महापुराण की कथा का आयोजन होने के कारण मोहल्ला और नगर में बड़ी उल्लास का माहौल देखा जा रहा है। लोग आपस में बैठकर कथा के विषय में ही चर्चा करते नजर आ रहे हैं।
21 मार्च शुक्रवार को भव्य कलश यात्रा के साथ कथा की शुरुआत होगी। कथा 28 मार्च तक चलेगी। चैत्र माह में शिव कथा श्रवण करने की बड़ी महिमा शिव पुराण में बताई गई है।