छत्तीसगढ़ महार/महरा/माहरा समाज (कोसरिया शाखा) प्रदेश स्तरीय महाधिवेशन 2025

छत्तीसगढ़ महार/महरा/माहरा समाज (कोसरिया शाखा) प्रदेश स्तरीय महाधिवेशन 2025

छत्तीसगढ़ महार/महरा/माहरा समाज (कोसरिया शाखा) प्रदेश स्तरीय महाधिवेशन 2025

छत्तीसगढ़ महार/महरा/माहरा समाज (कोसरिया शाखा) प्रदेश स्तरीय महाधिवेशन 2025


छत्तीसगढ़ महार महरा माहरा (कोसरिया - शाखा)का प्रदेश स्तरीय महाधिवेशन 29/03/2025से 30/03/2025 को ग्राम मरार टोला जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी में होगा इस महाधिवेशन में जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी,जिला राजनांदगांव, जिला बालोद, जिला रायपुर, जिला दुर्ग, जिला कांकेर , जिला बस्तर एवं अन्य जिलों से भी अधिक से अधिक लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई जाएगी इस समाज का एकता संगठन काफी मज़बूत है भारी उत्साह देखने को मिल रहा है यह अधिवेशन 3वर्ष में एक बार किया जाता है समाज को संगठित रखने के लिए 29/03/2025 को कार्य क्रम की मुख्य अतिथि माननीय नम्रता सिंह भाजपा जिलाध्यक्ष जिला मानपुर, मोहला जी रहेगी अध्यक्षता करेंगे समाज के प्रमुख माननीय राम शैलेन्द्र जी होंगे सुबह 10 बजे भगवान नारायण देव जी की पूजा अर्चना होगी साथ ही अधिवेशन की शुरुआत भी करेंगे अतिथियों और सामाजिक पदाधिकारियों का सम्मान किया जाना है नव निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों का और प्रतिभावान छात्र छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा,सामाजिक नियमावली पर भी चर्चा होगी, आवश्यक संशोधन और सामाजिक समस्याओं का निराकरण पर विचार किया जाएगा।30/03/2025 को विधायक माननीय श्री इन्द्र शाह मंडावी जी मुख्य अतिथि के रूप में होंगे सुबह 9 बजे से शाम 6बजे तक सामाजिक उत्थान पर परिचर्चा होगी प्रदेश कार्यकारिणी का निर्वाचन और शपथ ग्रहण होगी और सामाजिक समस्याओं का निराकरण भी किया जाएगा शाम 6बजे महाअधिवेशन का समापन किया जाना है इस महा अधिवेशन में शामिल होने के लिए विधानसभा अध्यक्ष माननीय डॉ रमन सिंह को भी नेवता दिया गया है इस महा अधिवेशन में सामाजिक बंधुओं को अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील किया गया है।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3