संजीवनी रक्तदात संघ तिल्दा-नेवरा के तत्वाधान में विशाल रक्तदान शिविर एवं ब्लड ग्रुप जांच शिविर का किया गया आयोजन...
संजीवनी रक्तदात संघ तिल्दा-नेवरा के तत्वाधान में विशाल रक्तदान शिविर एवं ब्लड ग्रुप जांच शिविर का किया गया आयोजन...
खरोरा: 28 फरवरी दिन शुक्रवार को समाज सेवी संस्था संजीवनी रक्तदाता संघ द्वारा नेवरा के सांस्कृतिक भवन गुरु घासीदास चौक मैं विशाल रक्तदान एवं ब्लड ग्रुप जांच शिविर तथा रक्तदाता सम्मान समारोह का सफलतापूर्वक का आयोजन किया गया जिसमें 60 यूनिट रक्तदान रक्तदाताओं द्वारा किया गया तथा प्रत्येक रक्तदाताओं को यातायात सुरक्षा हेतु सेफ्टी हेलमेट वितरण किया गया साथ ही उन्हें प्रमाण पत्र देकर फल व जूस भी प्रदान किया गया।
बता दें कि यह संस्था विगत 3 वर्षों से पुलवामा हमले में शहीद वीर जवानों की स्मृति में रक्तदान शिविर का आयोजन कर रही है जहां इस वर्ष भी शहर से लेकर ग्रामीण अंचलों के युवा युवतियों तथा महिला एवं पुरुषों ने रक्तदान हेतु बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
उक्त कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री शैलेश नितिन त्रिवेदी जी पूर्व अध्यक्ष छत्तीसगढ़ पाठ्य पुस्तक निगम एवं पूर्व विधायक प्रत्याशी बलौदा बाजार द्वारा मां सरस्वती जी की पूजा अर्चना एवं माल्यार्पण कर किया गया। कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु श्री बालाजी हॉस्पिटल रायपुर के स्पेशलिस्ट डॉक्टर की टीम ने अपनी सेवा प्रदान की।
कार्यक्रम के दौरान संस्था अध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह चौहान, तिल्दा नेवरा नगर पालिका में वार्ड क्रमांक 10 से निर्दलीय पार्षद चुनकर आई श्रीमती अन्नपूर्णा कश्यप , मोती हिंदुजा, संजय अग्रवाल, कपिल निषाद संस्था उपाध्यक्ष व पूर्व सरपंच प्रतिनिधि ग्राम पंचायत भरूवाडीह कला, डॉ सुरेंद्र निषाद, गिरधारी ध्रुव, योगेश निषाद, कु नम्रता वर्मा, मिथुन निषाद, लक्की सिंह चौहान, मोहन यादव, यशवंत मानिकपुरी, चुनेश सेन, अनिल वर्मा, प्रफुल्ल पांडे ,हर्ष सिंह चौहान , प्रियांशु धीवर, भूपेंद्र धीवर, साहिल वर्मा, अभिषेक वर्मा आदि उपस्थित थे।