"शासकीय महाविद्यालय, गुण्डरदेही में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन"
"शासकीय महाविद्यालय, गुण्डरदेही में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन"
शासकीय शहीद कौशल यादव महाविद्यालय, गुण्डरदेही, जिला बालोद (छ.ग.) में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने महिला सशक्तिकरण विषय पर निबंध, भाषण व कविता पाठन किया। कविता पाठन में एम.कॉम की छात्रा रेणुका तथा भाषण में बी.एस-सी. के छात्र प्रियांशु प्रथम स्थान पर रहे व निबंध लेखन में एम.कॉम. की छात्रा तारणी प्रथम स्थान पर रही।
छात्र-छात्राओं ने महिलाओं का नेतृत्व कौशल, वीरता, संघर्ष जैसे गुणों का वर्णन किया। महाविद्यालय के महिला अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा संचालित इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया।