शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला छड़िया में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई होली
शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला छड़िया में होली का पर्व उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें विद्यार्थियों, शिक्षकों और विद्यालय स्टाफ ने सक्रिय भागीदारी निभाई। विद्यालय के शिक्षक धीरेंद्र कुमार वर्मा ने विद्यार्थियों को होली के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व के बारे में बताया। उन्होंने सभी को प्रेम, सद्भावना और भाईचारे के साथ इस पर्व को मनाने का संदेश दिया।
विद्यार्थियों ने होली पर सुंदर कविताएँ, भाषण और सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं। फूलों की होली खेली गई, जिससे वातावरण आनंदमय हो गया। इस अवसर पर धीरेंद्र कुमार वर्मा ने "सुखी होली" मनाने पर विशेष जोर देते हुए बताया कि हमें जल संरक्षण के लिए पानी की होली से बचना चाहिए और हानिकारक रंगों के स्थान पर प्राकृतिक एवं गुलाल जैसे सुरक्षित रंगों का उपयोग करना चाहिए।
शिक्षक तारकेश्वर कुमार धीवर ने सभी को शुभकामनाएँ देते हुए पर्यावरण के अनुकूल और सौहार्दपूर्ण तरीके से होली मनाने की अपील की।