कांग्रेस पार्टी में नैतिक साहस है तो न्याय और सत्य के हित में भ्रष्टाचार के विरुद्ध जारी जॉच में सहयोग करें - डॉ. प्रतीक उमरे
कांग्रेस पार्टी में नैतिक साहस है तो न्याय और सत्य के हित में भ्रष्टाचार के विरुद्ध जारी जॉच में सहयोग करें - डॉ. प्रतीक उमरे
दुर्ग नगर निगम के पूर्व एल्डरमैन भाजपा नेता डॉ.प्रतीक उमरे ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जो कांग्रेस नेता विधानसभा में दहाड़ दहाड़ कर भारतमाला प्रोजेक्ट में सीबीआई जांच की मांग कर रहे थे,अब वही नेता महादेव आनलाइन सट्टा मामले में उसी सीबीआई के छापों को लेकर हायतौबा मचा रहे हैं।एक तरफ तो विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत भरतमाला प्रोजेक्ट में कथित गड़बड़ियों को लेकर सीबीआई जांच की मांग करते हैं दूसरी तरफ महादेव एप मामले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कुछ आईपीएस अधिकारियों पर उसी सीबीआई के छापों पर ऐतराज़ जताते हैं। ये कैसा दोगलापन है? डॉ.प्रतीक उमरे ने कहा कि अगर एजेंसियां गुपचुप जांच करें तो कांग्रेसियों के पेट में मरोड़ होती है और अगर खुलेआम छापे मारे जाएं तो भी कांग्रेस नेताओं को आपत्ति होती है।अगर कांग्रेस पार्टी में जरा भी नैतिक साहस है तो उसे आगे बढ़कर न्याय और सत्य के हित में भ्रष्टाचार के विरुद्ध जारी जॉच में सहयोग करना चाहिए।उन्होंने सवाल किया कि उन्हें समझ में नहीं आता कि कांग्रेस आखिर चाहती क्या है?वह इतने भ्रम और परदोष-दर्शन की शिकार क्यों है?कांग्रेस के नेता क्यों नहीं चाहते कि महादेव एप ,कोयला और शराब घोटाले की उचित जांच और कार्रवाई के माध्यम से सार्वजनिक जीवन में शुचिता की स्थापना हो?आखिर कांग्रेस को भ्रष्टाचार के विरुद्ध उठाये गए हर कदम पर आपत्ति क्यों होती है?