साहित्य में आरती बड़ोदे "प्रियाश्री" मेहरा नाम से विभूषित

साहित्य में आरती बड़ोदे "प्रियाश्री" मेहरा नाम से विभूषित

साहित्य में आरती बड़ोदे "प्रियाश्री" मेहरा नाम से विभूषित

साहित्य में आरती बड़ोदे "प्रियाश्री" मेहरा नाम से विभूषित


बैतूल : जिला छिंदवाड़ा के शहर परासिया के निवासी व निकट ग्राम हर्राहेट के श्री अशोक डेहरिया व श्रीमती मंगलवती डेहरिया की बेटी एवं ग्राम बानूर के श्री मनलाल बड़ोदे व श्रीमती प्रेमली बड़ोदे की पुत्रवधु एवं मूलनिवासी मेहरा समाज आमला के डॉ. हरिदास बड़ोदे हरिप्रेम मेहरा की धर्मपत्नी श्रीमती आरती बड़ोदे ने अपनी अग्रणी शिक्षा, ग्रहणी व कुशल कार्य व्यवहार के साथ सुखमय जीवन यापन करके आज साहित्य जगत में अपना नाम शामिल किया है। आमला शहर में बसंत पंचमी पर्व के अवसर पर 2 फरवरी 2025 को आयोजित मेहरा समाज सम्मेलन के दौरान पतिश्री- डॉ. हरिदास बड़ोदे हरिप्रेम मेहरा शिक्षक/कवि/लेखक/गीतकार/समाजसेवी जो कि वर्षो से साहित्य के क्षेत्र में अग्रसर है। पतिश्री के द्वारा मेहरा समाज सम्मेलन आमला में समग्र मेहरा समाज पर स्वागत गीत व डॉ. भीमराव अंबेडकर पर मौलिक गीत प्रस्तुत कर अपने विचार रखे एवं सदैव राष्ट्र व समाज हित में सोच विचार रखते हुए निरंतर राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय मंच से अनेक सम्मान पाना गौरव की बात है। समाज सम्मेलन में पतिश्रेष्ठ के व्यक्तित्व से प्रेरित होकर लेखन कार्य करने का विचार किया। इन्होंने बचपन से दादा-दादी के किस्से, प्राचीन कहानियां, भजन आदि से गांव व शहर परासिया में गणेशोत्सव, दुर्गा उत्सव, श्रावण पर्व, दीपावली पर्व, महाशिवरात्रि पर्व एवं होली पर्व पर नये पुराने गीत गायन करने की शौकीन रही है। भविष्य में पतिश्रेष्ठ के मार्गदर्शन में साहित्य के क्षेत्र में अनेक विधाओं में गायन लेखन कार्य करके नई पहचान बनाकर राष्ट्र व समाजहित में कार्य करना इनका मुख्य उद्देश्य है। इंकलाब पब्लिकेशन, मुंबई के द्वारा प्रकाशित "आधुनिक सर्वश्रेष्ठ कहानियां" नामक पुस्तक में इनकी लोकप्रिय स्टोरी शीर्षक- "अद्भुत चमत्कार" चयनित हुई तथा नीलम पब्लिकेशन द्वारा प्रकाशित पुस्तक रंगो में साहित्य पुस्तक में होली गीत शीर्षक कान्हा रे कान्हा रे नामक गीत बहुत लोकप्रिय होकर चयनित एवं प्रकाशित हुआ है।
        
साहित्य पटल पर इनका नामकरण प्रियाश्री उपनाम से गौरवांवित कर साहित्य जगत में अब श्रीमती आरती बड़ोदे प्रियाश्री मेहरा नाम से जानी पहचानी जाएंगी। शहर आमला, परासिया ग्राम हर्राहेट डेहरिया बंदराह परिवार, ग्राम बानूर बड़ोदे परिवार सहित मेहरा समाज का नाम रोशन करके अद्वितीय उपलब्धि के लिए पूरे घर-परिवार में खुशी की लहर है। सभी मित्रों, रिश्तेदारों, ग्राम, नगरवासियों के द्वारा इनको अनेक बधाइयां व उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामना सहित अनंत शुभकामनाएं दी है।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3