बेमेतरा:- भक्त माता कर्मा जयंती पर बेमेतरा में भव्य समारोह, विधायक दीपेश साहू बतौर मुख्य अतिथि हुए शामिल
बेमेतरा:- भक्त माता कर्मा जयंती पर बेमेतरा में भव्य समारोह, विधायक दीपेश साहू बतौर मुख्य अतिथि हुए शामिल
मेघू राणा बेमेतरा। नगर साहू समाज बेमेतरा द्वारा साहू समाज की आराध्य देवी भक्त माता कर्मा की 1009वीं जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। यह भव्य आयोजन शहर के साहू छात्रावास भवन में संपन्न हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बेमेतरा विधायक दीपेश साहू शामिल हुए।
विधायक दीपेश साहू ने भक्त माता कर्मा की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया और प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि एवं मंगलकामना के लिए प्रार्थना की। इस दौरान पूरा परिसर “भक्त माता कर्मा की जय” के जयघोष से गूंज उठा। कार्यक्रम में बच्चों द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं, जिनमें विशेष रूप से नन्हे बालक नमन साहू द्वारा प्रस्तुत हनुमान चालीसा पाठ किया तो वही नन्ही बालिका प्रसिद्धि साहू ने भगवान शंकर और माता पार्वती की रूप शिव तांडव संगीत पर नृत्य सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।जिसका उपस्थित जनों ने ताली बनाकर एवं सम्मानराशि देकर सम्मानित किया गया l
इस अवसर पर विधायक दीपेश साहू ने कहा, “भक्त माता कर्मा सिर्फ एक धार्मिक व्यक्तित्व नहीं थीं, बल्कि वे समाज सुधार, भक्ति और सेवा की प्रतीक थीं। उन्होंने समर्पण, निष्ठा और परोपकार का जो आदर्श प्रस्तुत किया, वह हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है। साहू समाज ने हमेशा अपने कर्मठता, परिश्रम और त्याग से समाज को आगे बढ़ाया है, और माता कर्मा की शिक्षाएं हमें इसी मार्ग पर चलने की प्रेरणा देती हैं।” उन्होंने आगे कहा, “आज की यह पावन जयंती हमें माता कर्मा के बताए मार्ग पर चलने की प्रेरणा देती है। हम सभी को उनके आदर्शों को आत्मसात कर समाज और राष्ट्र की उन्नति में योगदान देना चाहिए।”
इस अवसर पर विधायक दीपेश साहू ने कहा “साहू समाज देश का सबसे बड़ा और संगठित समाज है, जो अपने परिश्रम, कर्मठता और समाजसेवा के लिए जाना जाता है। यह समाज न केवल अपनी एकता के लिए प्रसिद्ध है, बल्कि हर क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रहा है।”
उन्होंने आगे कहा—आज मैं इस मंच पर आपके आशीर्वाद और सहयोग से बैठा हूं। आप सभी के समर्थन और युवा, महिलाओं, नौजवानों के सहयोग से मुझे बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने का अवसर प्राप्त हुआ है। इसी तरह साजा में विधायक ईश्वर साहू को भी समाज के आशीर्वाद से जनसेवा का अवसर मिला। यह समाज की शक्ति और एकता का प्रमाण है। पहली बार बेमेतरा नगर पालिका में 21 पार्षदों में से 7 पार्षद साहू समाज से हैं। हमने हर स्तर पर समाज को आगे बढ़ाने का प्रयास किया है मेरा समाजबंधुओं से निवेदन है कि वे आगे आकर समाजहित में काम करें।
विधायक दीपेश साहू ने कहा—“हमारा उद्देश्य समाज को शिक्षित और आत्मनिर्भर बनाना है। इसी दिशा में बेमेतरा जिले के युवाओं के लिए निशुल्क कोचिंग ‘श्रीराम एकेडमी’ की शुरुआत की गई है, जिससे हमारे समाज के बच्चे आगे बढ़ें। बेमेतरा मे भव्य रूप से नालंदा परिसर की तर्ज पर 6 करोड़ की लागत से निशुल्क लाइब्रेरी की स्थापना की जाएगी। केंद्रीय विद्यालय के लिए घोषणा हो चुकी है, और कुछ ही दिनों में निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। आने वाले समय में साहू समाज सहित अन्य समाजों का स्वरूप बदलेगा और नगर का भव्य विकास होगा।”
समाज को एकजुट होकर आगे बढ़ाने का आह्वान
विधायक साहू ने कहा—हमारे समाज के बच्चे अपनी कला और प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं, जो गर्व की बात है। यदि हम सब समाज के भविष्य की चिंता करेंगे, तो निसंदेह हमारे लोग आगे बढ़ेंगे। हमारे समाज का हर बेटा, हर बेटी सफलता की नई ऊंचाइयों को छुए— यही मेरा सपना और संकल्प है।”
कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष अजय साहू, नगर पालिका अध्यक्ष विजय सिन्हा, पार्षद पंचू साहू, बेनूराम साहू रामाधार साहू, कैलाश नारायण साहू, योगिराम साहू ,गेंदराम साहू, लक्की साहू पार्षद ,शकुंतला मंगत साहू पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष बेमेतरा, डॉ नरेश साहू, जनता साहू भूपेशवारी साहू जया साहू सहित साहू साहू समाज के गणमान्य नागरिक एवं नगरवासी उपस्थित रहे।