बेमेतरा विधायक दीपेश साहू ने रतनपुर में किए माँ महामाया के दर्शन, प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना
बेमेतरा विधायक दीपेश साहू ने रतनपुर में किए माँ महामाया के दर्शन, प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना
मेघू राणा बेमेतरा:- चैत्र नवरात्रि एवं नववर्ष के शुभ अवसर पर बेमेतरा विधायक दीपेश साहू छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध धार्मिक पर्यटन स्थल रतनपुर पहुंचे। उन्होंने माँ महामाया के दरबार में विधि-विधान से पूजन-अर्चन कर आशीर्वाद प्राप्त किया और प्रदेशवासियों की सुख, समृद्धि एवं शांति की कामना की। इस दौरान पंडरिया विधायक भावना बोहरा, प्रतापपुर विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते सहित भाजपा पदाधिकारी गण एवं कार्यकर्त्ता साथी उपस्थित रही।
माँ महामाया मंदिर में दर्शन उपरांत विधायक साहू ने कहा कि चैत्र नवरात्रि शक्ति आराधना का पर्व है, जो हमें नई ऊर्जा और सकारात्मकता प्रदान करता है। उन्होंने समस्त प्रदेशवासियों को नवरात्रि एवं नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए सभी के जीवन में सुख-समृद्धि और मंगलमय भविष्य की कामना की।
इस पावन अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु भी मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे और भक्ति भाव से माँ महामाया की आराधना की। प्रदेश में धार्मिक और सांस्कृतिक समृद्धि को बढ़ावा देने के अपने संकल्प को दोहराते हुए विधायक साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ की भूमि शक्ति साधना की पावन स्थली रही है, और ऐसे पवित्र अवसरों पर माँ महामाया के चरणों में आशीर्वाद लेना सौभाग्य की बात है।