युवा शक्ति संगठन सिरगिट्टी का सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ
कल दिनांक 25 मार्च दिन मंगलवार को सिरगिट्टी परिक्षेत्र स्थित महिमा नगर गणेश मंदिर में युवा शक्ति संगठन ने हनुमान चालीसा पाठ किया संगठन के सदस्यों ने बताया कि हिंदुत्व भावना का प्रसार व भक्तिमय वातावरण के उद्देश्य से युवा शक्ति संगठन सिरगिट्टी द्वारा हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से अमित शर्मा, जयदेव सिंह ठाकुर, के साथ गोपाल मिश्रा, प्रेमु सोनी, लवी, रोवनीत, लक्की, ऋषि आदि के साथ महिलाएं एवं भारी संख्या में मोहल्ले वासी हनुमान भक्त उपस्थित हुए।