संयुक्त खदान मजदूर संघ का प्रतिनिधि मंडल टाउनशिप की समस्याओं को लेकर नगर प्रशासक उप महाप्रबंधक मंगेश शेलकर से मिला तथा टाउनशिप से संबंधित समस्याओं के निदान की मांग की

संयुक्त खदान मजदूर संघ का प्रतिनिधि मंडल टाउनशिप की समस्याओं को लेकर नगर प्रशासक उप महाप्रबंधक मंगेश शेलकर से मिला तथा टाउनशिप से संबंधित समस्याओं के निदान की मांग की

संयुक्त खदान मजदूर संघ का प्रतिनिधि मंडल टाउनशिप की समस्याओं को लेकर नगर प्रशासक उप महाप्रबंधक मंगेश शेलकर से मिला तथा टाउनशिप से संबंधित समस्याओं के निदान की मांग की

संयुक्त खदान मजदूर संघ का प्रतिनिधि मंडल टाउनशिप की समस्याओं को लेकर नगर प्रशासक उप महाप्रबंधक मंगेश शेलकर से मिला तथा टाउनशिप से संबंधित समस्याओं के निदान की मांग की


संयुक्त खदान मजदूर संघ का प्रतिनिधि मंडल टाउनशिप की समस्याओं को लेकर नगर प्रशासक उप महाप्रबंधक मंगेश शेलकर से मिला तथा टाउनशिप से संबंधित समस्याओं के निदान की मांग की। प्रतिनिधि मंडल ने अपनी मांग व चर्चा में कहा 

➡️1. टाउनशिप के क्वार्टरों में अभी पानी की सप्लाई एक समय ही की जा रही है, किंतु अभी गर्मी बढ़ गई है जिसके कारण पानी की खपत बढ़ गई है। कूलर में भी पानी की आवश्यकता पड़ने लगी है, इसलिए पानी की सप्लाई दो समय की जावे।

➡️ 2. इन दिनों अचानक मच्छरों की संख्या बहुत बढ़ रही है जिसके कारण लोग परेशान हैं। मच्छर-जनित बीमारी से रोकथाम के लिए फागिंग मशीन से दवा का छिड़काव कर मच्छरों से मुक्ति दिलवाएं।

➡️ 3. टाउनशिप की सड़कों में जगह जगह गड्ढे तथा कटाव हैं। अधिकांश सड़कें जर्जर हो गई है। सड़कों की शीघ्र मरम्मत कर सड़क पर डामरीकरण करवाएं।

➡️ 4. टाउनशिप के अनेक क्वार्टरों की खिड़की तथा दरवाजे खराब हो चुके हैं। उनकी शिकायत करने पर भी दरवाजे खिड़की साल-साल भर बदली नहीं जाती हैं। खराब खिड़की तथा दरवाजों की शिकायत होने पर प्राथमिकता से उसे बदलवाने की व्यवस्था करें।

➡️ 5. कुछ क्वार्टर में कोर्ट यार्ड की दीवार टूट गई है या क्रैक है उसकी भी मरम्मत करवाई जावे।

➡️ 6. टाउनशिप की खाली क्वार्टरों को प्राथमिकता के आधार पर कर्मचारी को आबंटित किए जाएं, चाहे वह किसी भी कैटेगरी की पात्रता रखता हो।

➡️ 7. टाउनशिप के शताब्दी नगर में कुछ दिनों पूर्व से भालू को घूमते देखा जा रहा था, जिसने हमारे एक कर्मचारी को घायल भी कर दिया था। नागरिकों की सुरक्षा को ध्यान रखते हुए इस क्षेत्र में लाइटिंग की व्यवस्था को और उन्नत किया जावे।

संयुक्त खदान मजदूर संघ के प्रतिनिधियों की बात सुनने के पश्चात् उप महाप्रबंधक मंगेश शेलकर ने कहा कि टाउनशिप के अंदर लगभग सभी सड़कों की मरम्मत तथा डामरीकरण किया जाएगा, टाउनशिप की सड़क जो कि कुल मिलाकर लगभग 13 किलोमीटर लंबी है, की मरम्मत का कार्य अप्रैल माह से प्रारंभ कर दिया जाएगा। गर्मी को देखते हुए दोनों समय पानी की सप्लाई की व्यवस्था शीघ्र ही की जावेगी। उन्होंने मच्छरों की संख्या के रोकथाम के लिए जल्दी ही फॉगिंग मशीन से दवा छिड़काव करवाने की बात कही। क्वार्टर में जर्जर खिड़की, दरवाजे तथा कोर्ट यार्ड वाल के टूटने की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।

उन्होंने सहायक महाप्रबंधक रमेश हेड़ाऊ एवं राकेश बांदे को शिकायत मिलने पर तुरंत कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया। टाउनशिप के आवास आवंटन प्रक्रिया पर उन्होंने कहा कि अपने कर्मचारियों को पहले प्राथमिकता दी जा रही है।

शताब्दी नगर क्षेत्र में लाइटिंग की समस्या पर उन्होंने कहा कि यदि कहीं रोशनी कम है तो पर्याप्त मात्रा में लाईट लगवाकर पर्याप्त रोशनी की जावेगी, इस संबंध में सहायक महाप्रबंधक श्री अतुल कालेश को निर्देश दिया।

इस बैठक में यूनियन की ओर से कुलदीप सिंह, राजेश कुमार साहू, राजकिशोर मोहंती, उमेश पटेल, डी एल सोनवानी, सोमित साहू, प्रशांत कुमार तथा प्रबंधन की ओर से नगर प्रशासक मंगेश शेलकर, सहायक महाप्रबंधक रमेश हेड़ाऊ, अतुल कालेश, वरिष्ठ प्रबंधक दुर्गेश मजगहे तथा सिविल सुपरवाइजर राकेश बांदे उपस्थित थे।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3