खरोरा में तीन दिवसीय संत समागम , सतग्रंथ कथा वाचन एवं गुरु गद्दीपूजा

खरोरा में तीन दिवसीय संत समागम , सतग्रंथ कथा वाचन एवं गुरु गद्दीपूजा

खरोरा में तीन दिवसीय संत समागम , सतग्रंथ कथा वाचन एवं गुरु गद्दीपूजा

खरोरा में तीन दिवसीय संत समागम , सतग्रंथ कथा वाचन एवं गुरु गद्दीपूजा


खरोरा: प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी सत्य ,अहिंसा ,मानवता व सतनाम धर्म के प्रवर्तक प्रातः स्मरणीय परमपूज्य गुरु घासीदास बाबाजी के गुरु आसन में तीन दिवसीय गद्दीपूजा पूजा व संत समागम ,सतनाम भजन सतग्रंथ कथा वाचन सतनाम धाम राजीव नगर ,खरोरा में आयोजन किया जा रहा है जिसमें संत समाज सतनाम भजन गायक,कथा वाचकों को आमंत्रित किया गया है।
तीन दिवसीय आयोजन में 31मार्च सोमवार को सतनाम संदेश कलश यात्रा निकालकर गुरु गद्दी आसन स्थापना , संत समागम एवं अखंड ज्योति प्रज्वलन कर शुभारंभ किया जाएगा ।शुभारंभ पश्चात सतनाम भजन की प्रस्तुति होगी। प्रतिदिन संध्या 6:30 बजे महाआरती होगी । 1 अप्रैल मंगलवार को आरती पश्चात सत्संग सतनाम भजन कथा वाचन का श्रवण करने को मिलेगा। 2 अप्रैल को कथा वाचन एवं शाम 3 बजे खरोरा परिक्षेत्र के नवनिर्वाचित सामाजिक जनप्रतिनिधियों का सम्मान किया जाएगा। 3 अप्रैल गुरुवार को सतधारा सतनाम अमृत वर्षा,कलश यात्रा महाप्रसादी पश्चात विसर्जन कर तीन दिवसीय गुरु गद्दीपूजा का समापन किया जाएगा ।



श्री रोहित वर्मा जी की खबर

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3