वार्ड नंबर दो आजाद नगर वार्ड में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा गोद भराई एवं अन्नप्राशन संस्कार का आयोजन
वार्ड नंबर दो आजाद नगर वार्ड में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा गोद भराई एवं अन्नप्राशन संस्कार का आयोजन
महिला एवं बाल विकास विभाग दल्ली राजहरा के द्वारा वार्ड नंबर 2 आजाद नगर वार्ड में आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 3 के सामने संपत्तिकर समिति कर गोद भराई एवं अन्नप्राशन का कार्यक्रम रखा गया lइस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वार्ड के नवनिर्वाचित पार्षद श्रीमती पूनम सोरी वरिष्ठ अतिथि समाजसेवी श्रीमती द्रोपती साहू थे कार्यक्रम की अध्यक्षता महिला एवं बाल विकास दल्ली राजहरा के पर्यवेक्षक श्रीमती दिव्या मानिकपुरी ने किया l
समाजसेविका द्रौपती साहू ने कहा कि गर्भवती माताएं अपने साथ -- साथ बच्चे का भी खास ख्याल रखे l समय समय पर जच्चा बच्चा का डॉ की सलाह से नियमित दवाई और हरे पत्तेदार सब्जी का सेवन करे l जिससे मां और बच्चा दोनों स्वस्थ रहे। साथ ही साथ छह महीने के शिशु का अन्नप्राशन कराया गया l जिसमें तरल पदार्थ जैसे दाल का पानी ,दलिया और माता का दूध बढ़ते शिशु के लिए सर्वोत्तम आहार देने की सलाह दी गई है।
पार्षद श्रीमती पूनम सोरी ने उपस्थित सभी लोगों का धन्यवाद किया उन्होंने कहा कि गर्भवती माता का ख्याल रखना अति आवश्यक है l उसके लिए घरो मे काम करते समय विशेष ध्यान रखें l भोजन के लिए सात्विक भोजन का उपयोग करें l प्राकृतिक रूप से उपलब्ध हरे पत्तेदार सब्जियां फल सेहत के लिए बहुत फायदेमंद चीज है l डॉक्टर के सलाह से ही दवाई का उपयोग करें l अन्नप्राशन के लिए छोटे बच्चों का उन्होंने भी माताओ से खास खयाल रखने का निवेदन किया है l
बच्चे छोटे रहते हैं तो हर चीज वह खाने की चीज समझ कर मुंह में ही डालते हैं l इसका ध्यान रखें कहीं अवांछित चीज मुंह में ना डालें जिससे समस्या का सामना करना पड़ जाएगा l कार्यक्रम आयोजन के लिए उन्होंने मितानिन एवं महिला बाल विकास का धन्यवाद दिया l अंत में महिला बाल विकास से उपस्थित पर्यवेक्षक दिव्या मानिक पूरी ने अपने कहां की महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा माताओ को जागृत करने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया जाता है l खासकर करने बहने जो गर्भवती होती है उन्हें भोजन व्यवस्था पौष्टिक आहार के संबंध में बताया जाता है l साथ ही छह महीना के बच्चों को अन्नप्राशन किया जाता है l उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा महिलाओं बच्चों के लिए की गई योजनाओं का लाभ लें प्रमुख रूप से सरकार के द्वारा नोनी सुरक्षा योजना स्वालंबन योजना सक्षम योजना चालू की गई है जब महिलाएं गर्भवती होती है उसे समय विशेष सावधानी रखें अचानक से झुकना वजन उठाने जल्दी-जल्दी चलना भारी काम करना भूखा रहना गरम-गरम किसी चीज को खाना या एकदम ठंडी चीज खाना साथ ही ऐसा कोई भी चीज ना खाएं जिससे शरीर को नुकसान पहुंचे और जिसका असर पेट में पल रहे बच्चे पर पड़े l
साथ ही नवजात बच्चे का भी विशेष ख्याल रखें l उनके खान-पान साफ सफाई के आलावा तबीयत खराब होने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें l कार्यक्रम में महिलाओं एवं बच्चों के लिए खेल कूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था मंच संचालन मितानिन वीना सुरेंद्र ने किया l आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मनीषा असावती लक्ष्मी डोंगरे सायरा बानो भेगन बाई ज्योति मालती लीलावती चंद्रिका संगीता शशि रेड्डी रुक्मणी शीला रीता यासमीन सरस्वती सुनीता भारती दुर्गा खिलेश्वरी सुखम उपस्थित थे l